नीबू, आंवला, अमरूद, एप्पल बेर की खेती को मिलेगा बढ़ावा
शुष्क बागवानी योजना के तहत उद्यान विभाग की ओर से भागलपुर के किसानों को नीबू, आंवला, अमरूद, एप्पल बेर की खेती को बढ़ावा दिया जायेगा.
शुष्क बागवानी योजना के तहत उद्यान विभाग की ओर से भागलपुर के किसानों को नीबू, आंवला, अमरूद, एप्पल बेर की खेती को बढ़ावा दिया जायेगा. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी और किसानों से आवेदन लेने शुरू कर दिये गये हैं. उद्यान विभाग के सहायक निदेशक अभय कुमार मंडल ने बताया कि 180 हेक्टेयर भूमि में नीबू, आंवला, अमरूद व एप्पल बेर लगाने का लक्ष्य है. प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये तक सब्सिडी मिलेगी. दो किस्त में यह राशि मिलेगी. पहली किस्त में 30 हजार रुपये और दूसरी किस्त में 20 हजार रुपये मिलेंगे. आंवला के लिए 40 हेक्टेयर, एप्पल बेर के लिए 40 हेक्टेयर, नींबू के लिए 70 हेक्टेयर और अमरूद के लिए 30 हेक्टेयर बागवानी का लक्ष्य है. आवेदन लेना शुरू हो गया है. अब तक 120 आवेदन आ चुके हैं. आवेदन इस माह तक किया जा सकता है. इसमें पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर किसानों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है