नृत्य में दिखी विविधता में एकता की संस्कृति, मंच पर उतरा भारत
नागरिक विकास समिति की ओर से सैंडिस कंपाउंड में आयोजित पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव का गुरुवार को समापन हो गया.
नागरिक विकास समिति की ओर से सैंडिस कंपाउंड में आयोजित पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव का गुरुवार को समापन हो गया. समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह विविध कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें मंजूषा पेंटिंग, एकल नृत्य, समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मंजी हुई प्रस्तुति दी. दर्शकों को समापन पर समूह नृत्य में अलग-अलग कलाकारों द्वारा देश के विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा में अलग-अलग नृत्य की प्रस्तुति से देश की विभिन्न संस्कृतियों से अवगत कराया गया. विविधता में एकता की संस्कृति प्रदर्शित की गयी.
शारण्या नृत्य कला केंद्र की ओर से नीना एस प्रसाद के निर्देशन में बच्चों ने श्रीकृष्ण द्वारा कलिया मर्दन नृत्य की प्रस्तुति दी. उड़ीसा के नृत्य कला का प्रदर्शित किया गया. वहीं कला मंदिर की ओर से पुष्पा के निर्देशन में पधारो म्हारे देश…गीत पर राजस्थानी वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत किया तो दर्शक एकटक निहारने को मजबूर हो गये. फिर पुष्पा ग्रुप की ओर से ढ़लिये ढोल रहे पगार…गीत पर गुजराती परिधान में गुजराती नृत्य कर दर्शकों का दिल जीत लिया. ट्विस्ट इट स्टूडियो की ओर से अंशुली पांडेय के निर्देशन में बच्चों ने चांद छुपा बादल में और तमंचे पे डिस्को गीत पर वेस्टर्न डांस किया.
मंजूषा पेंटिंग में 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कलाकारों ने कैनवास पर अपनी लोक कला संस्कृति को उकेर कर कला का प्रदर्शन किया. एकल नृत्य प्रतियोगिता में रोबोटिक, एक्शन, क्लासिकल हिप हॉप जैसे डांस देखने को मिले. प्रतियोगिता में अव्वल कलाकारों को बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ डीआर सिंह के हाथों पुरस्कृत कराया गया. मंच संचालन आलोक कुमार और अंकिता ने किया. नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमण कर्ण, सत्यनारायण साह, डोली मंडल, संतोष कुमार, नरेश साह, डॉ. तबरेज, मनोज सिंह, सतपाल सिंह आदि मौजूद थे.आखिरी दिन की प्रतियोगिता के विजेता
प्रथम: सीमा कुमारी
द्वितीय: तृप्ति कुमारीतृतीय: अद्रिका कर्ण
———* एकल नृत्य ग्रुप सी •
प्रथम : बॉबी मिस्टर रोबोद्वितीय : विशाल कुमार
तृतीय : अलीवर विकार———-
* मंजूषा पेंटिंग सीनियर •प्रथम : सृष्टि श्री
द्वितीय : कृषिका गुप्तातृतीय : अपराजिता
———•मंजूषा पेंटिंग जूनियर•
प्रथम : देवेश कुमारद्वितीय : श्रेया राउत
तृतीय : निशांत कुमार निरालाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है