छड़ लेकर चढ़ रहे मजदूर की करंट लगने से मौत
छड़ लेकर चढ़ रहे मजदूर की करंट लगने से मौत
बबरगंज थाना क्षेत्र के सूर्यलोक कॉलोनी मोड़ पर बन रहे पानी टंकी में निर्माण कार्य में जुटे मजदूर की बुधवार शाम मौत हो गयी. मृतक पीरपैंती बाराहाट के दिग्घी निवासी रोहित पासवान (28) कई दिनों से चल रहे निर्माण में काम कर रहा था. बुधवार को वह निर्माण कार्य को लेकर ही टंकी के पास छड़ लेकर चढ़ रहा था. छड़ लेकर चढ़ने के दौरान छड़ नीचे बने बिजली के ट्रांसफॉर्मर में सट गया. करंट की चपेट में आने की वजह से रोहित सीधा नीचे गिरा. जहां उसकी मौत हो गयी. इधर बबरगंज पुलिस ने मृतक की पत्नी काजल देवी का फर्द बयान दर्ज कर शव को मायागंज अस्पताल भेज दिया. जहां से गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. परिजनों ने बताया कि रोहित के छोटे-छोटे बच्चे हैं. ठेकेदार के पास पैसा फंसने की वजह से मजबूरी में वह यहां काम कर रहा था. परिजनों ने यह भी बताया कि घटना के बाद से ठेकेदार भी फरार है. खंजरपुर में छात्र की बाइक रोक मारपीट, थाना में शिकायत बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर स्थित भारत माता चौक पर सबौर निवासी छात्र राजीव कुमार की बाइक रोक कर विगत 10 मई को की गयी मारपीट मामले में थाना को आवेदन दिया गया है. आवेदक छात्र ने बताया कि वह हर दिन की तरह अपनी बाइक से खंजरपुर स्थित कोचिंग आ रहा था. तभी कुछ युवकों ने उसे रोक कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उक्त युवकों ने उसकी जेब से पैसे भी छीन लिये. मामले में पुलिस ने जांच करने के बाद ही कार्रवाई करने की बात कही. पत्नी-बच्चों को सैंडिस घूमाने आये थे, पत्नी प्रेमी के साथ फरार बड़ी खंजरपुर के नूरपुर निवासी मो इरफान की पत्नी फलक फातमा अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. विगत 10 मई को हुई इस घटना को लेकर उन्होंने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज करवाया है. आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि 10 मई को उनकी पत्नी अपने बहन के बच्चों को लेकर मायके से घर आयी थी. जहां वे लोग शाम के वक्त बच्चों को लेकर सैंडिस घुमाने गये थे. इधर वह पत्नी को सैंडिस में बैठाकर चिल्ड्रन पार्क में बच्चों को झूला झुलाने गये थे. वापस लौटने पर उनकी पत्नी वहां से गायब थी. पता करने पर जानकारी मिली कि पत्नी साजद उर्फ अरबाज नामक युवक के साथ फरार हो गयी है. इधर इशाकचक थाना में आवेदन देकर लापता लड़की के पिता ने शादी की नीयत से अपहरण किये जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि विगत मंगलवार से ही उनकी बेटी घर पर नहीं थी. सास ने दामाद को रंगेहाथ दूसरी औरत के साथ पकड़ा, हंगामा बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ले में मंगलवार देर रात सास ने अपने दामाद को उसके घर में दूसरी औरत के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. घटना के बाद इलाके में भीड़ जमा हो गयी. इधर दामाद ने सास को देख कर भीतर से दरवाजा बंद कर लिया था. इसके बाद सास ने मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. देर रात ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दामाद और उक्त महिला को पकड़ कर थाना पहुंची. मामले में आवेदन दिये जाने के बाद कार्रवाई करने की बात कही गयी. पोल खोल हल्ला बोल धरना कार्यक्रम जारी जिला विधिज्ञ संघ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तेल पोल खोल हल्ला बोल धरना कार्यक्रम बुधवार को भी जारी रहा. जिसमें डीबीए चुनाव में नियमों को ताक पर रख कर की गयी स्क्रूटनी और डीबीए के निर्वाची पदाधिकारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया गया. उक्त धरना में मौजूद अधिवक्ताओं में डॉ अजीत कुमार सोनू, राकेश रौशन, कपिल देव यादव, मुकेश यादव, रंजन कुमार, दिनेश सिंह, अभिषेक कुमार आदि लोग उपस्थित थे. धरना के दौरान डीबीए चुनाव को स्थगति करने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन सह सत्याग्रह चलाने की भी बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है