14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्टमर को भाया तनिष्क तिलकामांझी का नया ””””नव-रानी”””” कलेक्शन

तनिष्क ने त्योहारी सीज़न के अवसर पर अपना सबसे नया मास्टरपीस नव रानी कलेक्शन प्रस्तुत किया है. तिलकामांझी स्थित तनिष्क शोरूम में नया कलेक्शन नव-रानी कस्टमर को खूब आकर्षित कर रहा है.

तनिष्क ने त्योहारी सीज़न के अवसर पर अपना सबसे नया मास्टरपीस नव रानी कलेक्शन प्रस्तुत किया है. तिलकामांझी स्थित तनिष्क शोरूम में नया कलेक्शन नव-रानी कस्टमर को खूब आकर्षित कर रहा है. यह कलेक्शन सर्वश्रेष्ठ कुशल कारीगरों की कला को प्रदर्शित करता है, उडी लेजर-कट बीड्स और कास्टेड स्टैंप्स ने इन आभूषणों को बेजोड सुंदरता प्रदान की है, ये आभूषण राजसी वैभव का आविष्कार बन गये हैं. चाहे वह स्टेटमेंट नेकवियर हो या नाजुक ढंग से डिजाइन किये गये झुमके, हर आभूषण राजसी है और आधुनिक महिला की पसंद के अनुरूप तैयार किया गया है. तिलकामांझी स्टोर के मैनेजर अमित लहरी ने कहा कि हमें गर्व है कि हमने शाही विरासत से प्रेरित होकर, नव रानी कलेक्शन पेश किया है जो नाजुक शिल्प कौशल को प्रदर्शित करता है. हर आभूषण के बारीकियों पर ध्यान देकर तैयार किया गया है.

तनिष्क तिलकामांझी में ऑफर की बहार

तनिष्क तिलकामांझी की विशेष त्योहार शगुन ऑफर में सोने के आभूषणों पर हर ग्राम पर 101 रुपयों की छूट दी जा रही है. इतना ही नहीं डायमंड ज्वेलरी के मूल्य पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. जिसका लाभ तीन नवंबर 2024 तक उठाया जा सकता है. यह कलेक्शन सिर्फ सजावट के बारे में नहीं है, बल्कि हर महिला के राजसी सार का सम्मान करता है. यह कलेक्शन ऐसे विशेष अवसरों पर एक महिला की शक्ति, आत्मविश्वास और आभा का सम्मान करता है. यह कलेक्शन आधुनिक डिजाइन बनाने में कारीगरों के अतुलनीय कौशल को प्रदर्शित करता है, महिलाओं की आधुनिक संवेदनशीलता, शक्ति और सुंदरता की कहानी बयान करता है. नव-रानी कलेक्शन उत्सव की भावना को दर्शाता है. यह परंपरा और आधुनिकता दोनों का प्रतीक है. जो दिवाली पर उपहार देने के लिए बेहतरीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें