सोशल मीडिया हैक कर डाला जा रहा अश्लील पोस्ट, साइबर पुलिस निष्क्रिय
सोशल मीडिया हैक कर डाला जा रहा अश्लील पोस्ट, साइबर पुलिस निष्क्रिय
साइबर अपराध के मामलों में साइबर पुलिस द्वारा टाल मटोल का एक और मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को एक महिला के परिजन साइबर थाना पहुंचे. उन लोगों ने महिला का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर उसपर अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा डाले जा रहे अश्लील पोस्ट की शिकायत की. पीड़ित महिला के परिजनों का कहना था कि एक सप्ताह पूर्व ही पीड़िता द्वारा मामले में साइबर थाना में इस संबंध में एक आवेदन दिया गया था. इसके बाद कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उन्हें भेज दिया गया. एक सप्ताह में जब मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई तब वे लोग सोमवार को दोबारा इस संबंध में शिकायत लेकर साइबर थाना पहुंचे थे. साइबर पुलिस उन्हें उक्त सोशल मीडिया अकाउंट पर रिपोर्ट करने और करवाने की सलाह दे रही है. परिजनों ने बताया कि तीन माह पूर्व पीड़िता द्वारा अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिया गया था. इसके बाद अचानक अकाउंट एक्टिव हो गया और उस पर अश्लील पोस्ट डाले जाने लगे. उक्त सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े कुछ लोगों ने फोन कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता ने अकाउंट को खोला तो पाया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट किसी साइबर अपराधी द्वारा हैक कर लिया गया है. इस वजह से पीड़िता डिप्रेशन में जाने लगी है. साइबर जागरूकता को लेकर एसएसपी ने की अपील बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को लेकर एसएसपी कार्यालय की ओर से आम लोगों से अपील जारी की गयी. जिसमें कहा गया है कि विगत कुछ दिनों से साइबर अपराधी भयादोहन कर लोगों से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. जिसमें पार्सल से अवैध सामान भेजने या रिसीव करने की बात कहकर भयादोहन करने, या किसी करीबी या रिश्तेदार के किसी अपराध या दुर्घटना में शामिल होने को लेकर भयादोहन किया जा रहा है. साइबर अपराध पुलिस या किसी जांच एजेंसी का नाम लेकर लोगों को डराते हैं और लोगों से भयादोहन कर रहे हैं. इस तरह के कॉल आने पर नहीं डरने और डट कर इसका मुकाबला करने और किसी भी हाल में ऐसे कॉल पर पैसे नहीं भेजने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है