युवती की फेक आइडी बना भेजा जा रहा अश्लील मैसेज, परेशानी

युवती की फेक आइडी बना भेजा जा रहा अश्लील मैसेज, परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:22 PM

एक युवती ने साेमवार को साइबर थाना पहुंच कर अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध शिकायत की है. पीड़िता की ओर से साइबर थाना को आवेदन दिया गया है. बताया है कि वह फेक सोशल मीडिया आइडी की वजह से पिछले कुछ सप्ताह में मानसिक प्रताड़ना से गुजर रही है. कई तरह के प्रयास करने के बाद भी जब साइबर अपराधियों की करतूत बंद नहीं हुई तो उन्होंने परिवार को इसकी जानकारी दी. फिर केस दर्ज कराने के लिए वह साइबर थाना पहुंची. पीड़िता ने बताया कि विगत कुछ सप्ताह से किसी व्यक्ति ने उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल कर फेक आइडी बना दी है. उक्त आइडी से लगातार लोगों को मैसेज कर पैसों की मांग और अश्लील मैसेज भेज रहा है. कुछ दिन पूर्व ही उसके एक रिश्तेदार को भी उसी फेक आइडी से अश्लील मैसेज भेजा गया. जिसके बाद रिश्तेदार ने उससे संपर्क कर मैसेज के संबंध में जानकारी ली. जांच करने पर उसने बताया कि उसके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फेक आइडी बनाया गया है. जिसके बाद उसने उसी रिश्तेदार से संपर्क कर इसकी जानकारी दी. रिश्तेदार ने तुरंत उक्त आइडी पर मैसेज कर ऐसा करने से मना किया तो फिर उक्त आइडी से उन्हें गाली गलौज भी किया गया. इधर कुछ लोगों ने बताया कि उसकी फेक आइडी से गांव के कुछ लड़कों को भी मैसेज भेज पैसों की मांग की गयी थी. इससे उसके परिवार की बदनामी भी हो रही है. साइबर थाना ने पीड़िता को उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. भागलपुर जिला में पदस्थापित 6 दारोगा को मिली पदोन्नति पुलिस मुख्यालय की ओर से पदोन्नत पुलिस अधिकारियों की सूची जारी गयी है. जिसमें भागलपुर पुलिस जिला बल में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर (दारोगा) रैंक के पदाधिकारियों को पुलिस इंस्पेक्टर रैंक में पदोन्नति मिली है. जिन पुलिस पदाधिकारियों को पदोन्नति मिली है उनमें धनंजय कुमार, नीरज कुमार, अनिल कुमार साव, संजय कुमार-1, शांता सुमन, आलोक कुमार-1 शमिल हैं. ये सभी करीब एक साल से पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version