भीखनपुर गुमटी नंबर 2 के रहने वाले मनोज सिंह साइबर ठगी के शिकार हो गये. मामले को लेकर उन्होंने साइबर थाना में आवेदन दिया. जिसपर साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. आवेदक ने पुलिस को जानकारी दी है कि विगत 21 फरवरी को उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल कर किसी ने कहा कि कोलकाता में एनआइटी में पढ़ने वाले उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है और फिरौती की मांग की. कॉल करने वाले ने उनके बेटे की आवाज में किसी से बात करायी. जोकि कह रहा था कि पापा मुझे बचा लो. यह कहते ही उन्होंने तुरंत 1 लाख 30 हजार रुपये प्रबंध किया और कॉल करने वाले व्यक्ति के दिये गये नंबर पर पैसों को ट्रांसफर कर दिया. बाद में जब उनकी बात उनके बेटे से हुई तो जानकारी मिली कि वह साइबर ठगों का शिकार हो गये हैं. उक्त मामले में केस दर्ज किये जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. साइबर ठगों ने आकाशवाणी के कर्मी से की 49 हजार की ठगी पैसा क्रेडिट कराने के नाम पर साइबर अपराधियों ने आकाशवाणी भागलपुर में काम करने वाले एक व्यक्ति के बैंक खाते से 49 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित ने साइबर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया है कि उनके मोबाइल पर क्रेडिट प्वाइंट कैश नामक लिंक आया था. जिस पर क्लिक करते ही एसबीआइ का लोगो लगा एक पेज खुला. उक्त पेज खुलते ही उनके बैंक खाते से 49 हजार रुपये की निकासी हो गयी. मामले में उन्होंने साइबर थाना पुलिस के कहे अनुसार टॉल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत रजिस्टर करायी. पैसा होल्ड होने का मैसेज आने पर थाना में लिखित आवेदन देने की बात कह कर उन्हें भेज दिया. पीड़ित ने मामले में अपने नाम और पता का उल्लेख नहीं करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है