साइबर फ्रॉड के चक्कर में अर्थशास्त्री ने गंवाए 44 हजार, स्मार्ट प्रीपेट मीटर के नाम पर ठगी
साइबर फ्रॉड के चक्कर में अर्थशास्त्री ने गंवाए 44 हजार, स्मार्ट प्रीपेट मीटर के नाम पर ठगी
बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले प्रताप यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति उग्र मोहन झा को साइबर ठगों ने बिजली मीटर के नाम पर चूना लगा दिया. मामले में उनकी ओर से साइबर सेल से इसकी शिकायत की गयी है. उग्र मोहन झा अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रह चुके हैं. गुरुवार को मामले की शिकायत लेकर साइबर थाना पहुंचे उग्रामोहन झा ने बताया कि गुरुवार को ही एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया. उसने अपना परिचय राहुल कुमार उर्जा विभाग के सहायक अभियंता बताया. पूछने पर कहा कि आपका रिचार्ज खत्म हो गया. रिचार्ज नहीं कराने पर बिजली कनेक्शन काट दी जायेगी. रिचार्ज कराने की बात कहने पर उसने मीटर अपग्रेड कराने की बात करते हुए कहा कि 13 रुपये इसके लिए जमा करना होगा. महज 13 रुपये में मीटर अपग्रेड होने की बात सोचकर भेजे गए लिंक पर उन्होंने डेबिट कार्ड से उक्त राशि डाल दिया. मैसेज आया भुगतान सफल रहा. कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर डेबिट कार्ड से 41 हजार 990 रुपये निकासी का मैसेज आ गया. मैसेज आने पर प्रोफेसर को एहसास हुआ कि उनके साथ गलत हो गया है. इसी बीच जोमैटो के नाम से 2600 रुपये और निकासी का मैसेज आया. कुल 44 हजार 500 रुपये निकासी कर ली गयी. उन्होंने बताया कि इसके बाद वे इंडियन बैंक विश्वविद्यालय शाखा गए. उन्होंने बताया कि साइबर ठगी के बाद अन्य बैंकों में मौजूद खाताें को भी प्रबंधन से बात कर बंद करवा दिया है. लापता बेटे को बरामद करने की लगाई गुहार तिलकामांझी के रहने वाले मुकुंद चौधरी के बेटे अंकित राज के लापता होने की शिकायत उनकी मां मीना देवी ने बरारी थाना में की है. उन्होंने मामले में आवेदन देते हुए पुलिस से उनके बेटे को बरामद करने की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा 17 दिसंबर की शाम बरारी हाउसिंग कॉलोनी जाने की बात कह कर निकला था. जिसके बाद से उसका मोबाइल ऑफ आ रहा है. और उसका भी कुछ पता नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है