— गुरुवार को हुई घटना के बाद शुक्रवार को साइबर थाना में की थी शिकायत, वहां से बरारी भेजा गया था जीरोमाइल चौक के समीप एक एटीएम में विगत गुरुवार को पैसों की निकासी करने पहुंचे अररिया ट्रैफिक पुलिस के दारोगा मदन कुमार राय का शातिराें ने एटीएम बदल कर 40 हजार रुपये उड़ा लिये थे. मामले में हुई ठगी की शिकायत लेकर वह शुक्रवार को साइबर थाना पहुंचे थे. जहां मामला बरारी थाना क्षेत्र का होने की बात कह कर उन्हें बरारी थाना भेज दिया गया था. बरारी थाना पहुंचने के बाद उन्होंने इस संबंध में आवेदन दिया. इसके आधार पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी निवासी मदन कुमार राय द्वारा दिये गये आवेदन में इस बात उल्लेख किया गया है कि वह गुरुवार को भागलपुर आये थे. निजी उपयोग के लिए जीरोमाइल चौक के समीप एटीएम से पैसों की निकासी करने गये थे. वहां पहुंचने पर दो युवक ने मदद के नाम पर एटीएम ले लिया और एटीएम बदल लिया. कुछ देर बाद ही तिलकामांझी स्थित एक एटीएम से उनके बैंक खाते से 10-10 हजार रुपये के अलग अलग ट्रांजेक्शन में 40 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है