बिहार में ऑनलाइन एप पर लोन का चल रहा बड़ा खेल, 60 हजार लेकर लाखों गंवा गया ये शख्स तो किया खुलासा

Bihar Cyber Fraud: बिहार में ऑनलाइन एप पर लोन लेकर एक शख्स इस तरह उलझा कि वो लाखों गंवा गया. जानिए पूरा मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 24, 2025 10:01 AM

Bihar News: ऑनलाइन एप से लोन देने के नाम पर साइबर ठगी का एक मामला भागलपुर में सामने आया है. जगदीशपुर स्थित खुटाहा गांव के रहने वाले मिलन कुमार ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने 60 हजार रुपये लोन लेने की बात कही. लेकिन कंपनी के द्वारा चार दिन पेमेंट लेट होने के बाद दो लाख 70 हजार 500 रुपये वसूल लिये जाने और बिना उनके अनुमति के उनके खाते से तीन लाख रुपये का एक लोन पास करवाये जाने का आरोप लगाया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद साइबर थाना की पुलिस अब एक्त एप के संचालकों का पता लगाने में जुट गयी है.

क्या है लोन के नाम पर ठगी का मामला?

दिये गये आवेदन में मिलन कुमार ने बताया है कि उन्होंने 30 जुलाई को शून्य प्रतिशत ब्याज पर एक ऑनलाइन एप से 60 हजार रुपये लोन लिया था. इसे जमा कराने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2022 थी. पर उनके द्वारा पेमेंट की तिथि मिस हो गयी. उन्होंने 29 अगस्त 2022 को एप पर ऑफलाइन कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव विरेंद्र सिंह के माध्यम से पूरे 60 हजार रुपये जमा करा दिये. इसके बाद उनके खाते से ईएमआइ के रूप में पैसों का कटना जारी रहा. कुल दो लाख 70 हजार रुपए वसूले गए. इसकी शिकायत जब उन्होंने विरेंद्र सिंह से की तो उन्होंने खाते से कटे पैसों को वापस दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने फोन उठाना बंद दिया.

ALSO READ: Video: बिहार के मोकामा में फिर हुई गोलीबारी, अनंत सिंह से मदद मांगने वाले मुकेश के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

कस्टमर केयर से मदद मांगकर और उलझे

मिलन कुमार ने बताया कि उन्होंने एप के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर इसकी शिकायत की. उस पर उनके खाते में पैसों को वापस भेजने की बात कही गयी. पर आज तक वापस नहीं आया. इधर कस्टमर केयर पर बात करने वाले अनुराग नामक व्यक्ति ने उन्हें धोखे में रख कर उनके एप को अनइंस्टॉल करवा दिया.

बिना जानकारी से खाते से पास हुआ तीन लाख का लोन

पीड़ित ने बताया कि एप अनइंस्टॉल करने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि उनके खाते पर तीन लाख रुपये का एक और लोन पास हो गया. इसकी न तो उन्हें जानकारी है और न ही उक्त पैसे उनके खाते में आये थे. उनके साथ हुई साइबर ठगी की आशंका होने पर उन्होंने जगदीशपुर थाना में इसकी शिकायत की और टॉल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद उन्होंने मामले में साइबर थाना में इस बाबत एफआइआर दर्ज करवाया.

Next Article

Exit mobile version