16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली का कनेक्शन काटने के नाम पर साइबर ठगी

बिजली का कनेक्शन काटने के नाम पर साइबर ठगी

औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के रानी तालाब इलाके के रहने वाले एक वृद्ध व्यक्ति के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बताया कि शनिवार को उन्हें अंजान नंबर से कॉल आया था और उसने खुद को बिजली विभाग का पदाधिकारी बताया और स्मार्ट मीटर में रिचार्ज नहीं होने की बात कहकर कनेक्शन काटने की बात कही. इस पर उक्त व्यक्ति ने उन्हें एक लिंक भेजकर पेंमेंट करने को कहा. लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से 9 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी. पीड़ित ने साइर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल कर इसकी शिकायत की है. बांका के एसआइ ने की मालखाना का प्रभार नहीं लेने की शिकायत पूर्व में औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीराेमाइल) थाना के मालखाना प्रभारी वर्तमान में बांका जिला बल में एसआइ मो इरफान खान सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने एसएसपी कार्यालय में एक आवेदन जमा कराया, जिसमें मालखाना प्रभार जीरोमाइल थाना के पदाधिकारियों द्वारा नहीं लिये जाने की शिकायत की है. बताया कि मालखाना का प्रभार नहीं सौंपे जाने को लेकर उनका एलपीसी निर्गत नहीं हुआ है, जिसकी वजह से उनके वेतन पर रोक लगा हुआ है. हबीबपुर में मारपीट मामले में एक घायल, थाना से शिकायत हबीबपुर थाना क्षेत्र के भतुआबाड़ी में रविवार देर रात दो पक्षों में हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में एक पक्ष की ओर से बीबी रबाना खातूनने थाना में आवेदन देकर दूसरे पक्ष के लोगों पर हरवे हथियार के साथ घर में घुसकर मारपीट और छीनछोर करने की शिकायत की है. फाइनेंसकर्मी की बाइक चोरी, केस दर्ज जोगसर ग्वाल टोली निवासी अमर कुमार की बाइक विगत 24 अक्तूबर को मुंदीचक जीसी बनर्जी रोड स्थित उनके फाइनेंस कंपनी के कार्यालय के बाहर से चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है. बताया कि हर दिन की तरह वह बाइक से अपने कार्यालय आये और बाइक बाहर लगा दी थी. कार्यालय का समय खत्म होने के बाद रात साढ़े नौ बजे जब वह बाइक के पास आये तो बाइक वहां से गायब थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें