फेक रजिस्टर्ड कंपनी के नाम पर फर्जी ट्रेडिंग एप बना बैंक मैनेजर को लगाया एक लाख का चूना
फेक रजिस्टर्ड कंपनी के नाम पर फर्जी ट्रेडिंग एप बना बैंक मैनेजर को लगाया एक लाख का चूना
झांसा देकर, भयादोहन कर, लिंक भेज कर या गलत एप इंस्टॉल कर साइबर ठगी के मामले आय दिन आते रहते हैं. पर भागलपुर में रहने वाले बैंक मैनेजर को फर्जी रजिस्टर्ड कंपनी के नाम पर फेक ट्रेडिंग एप बना कर साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है. उक्त मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा, पाठकडीह, छटपटिया ब्रांच के मैनेजर वर्तमान में हवाइ अड्डा के समीप रहने वाले पटना निवासी प्रदीप कुमार ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि कुछ माह पूर्व एक स्टॉक एक्सचेंज ग्रूप नामक अकाउंट से उन्हें व्हाट्सएप मैसेज मिला. उन्हें बताया गया कि उक्त कंपनी सेबी रजिस्टर्ड है. इसके बाद अलग-अलग नंबरों से उन्हें शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने का प्रलोभन देने वाले मैसेज आने लगे. एप डाउनलोड कर अलग-अलग शेयरों में एक लाख इंवेस्ट किया मैसेजों के झांसा में आकर उन्होंने उक्त एप डाउनलोड किया. इसके बाद विगत 23 फरवरी से लेकर सात मार्च के बीच विभिन्न शेयरों में कुल एक लाख रुपये इंवेस्ट किया. जिसे खरीदने के बाद एप के माध्यम से उसे बेच भी दिया गया. इसके बाद जब उन्होंने अपने पैसों की मांग की तो पैसे देने से इंकार कर दिया गया. इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उक्त एप फर्जी रजिस्टर्ड कंपनी पर बनायी गयी है. कई दिनों तक इस संबंध में पता लगाने के बाद उन्होंने साइबर थाना में एफआइआर दर्ज कराया. उन्होंने बताया है कि शेयर खरीदने के नाम पर इंवेस्ट किये गये सारे पैसे उनके अपने बैंक अकाउंट से ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर किये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है