सोशल मीडिया पर इन दिनों साइबर फ्रॉड फर्जी ट्रेडिंग ग्रूप बना धड़ल्ले से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला भागलपुर का है. भागलपुर के रहनेवाले एक व्यवसायी ने उक्त ट्रेडिंग एप को ज्वाइन करने के बाद ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में छह लाख रुपये गंवा दिया. जब तक उन्हें भनक लगती कि वह फाइनेंसियल फ्रॉड के शिकार हो चुके हैं, तब तक साइबर अपराधियों ने उसके खाते को ब्लॉक कर दिया. साइबर हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्होंने इस संबंध में साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने संबंधित बैंक खातों में हुए ट्रांजेक्शन की जांच शुरू कर दी है. पटल बाबू रोड स्थित मुंदीचक आर बाखला गली निवासी व्यवसायी राहुल चिरानियां के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने फेसबुक पर आये विज्ञापन को देख कर ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रूप ज्वाइन किया था. उक्त ग्रूप का नाम वेस्टेड फाइनांस स्टॉक पुल था. इसमें करीब 650 सदस्य पहले से ही मौजूद थे. सबसे पहले 8 मई को यश इंटरप्राइजेज के खाते में उन्होंने 10 हजार रुपये ट्रांसफर किया. इसके बाद 9 मई को दोबारा उसी खाते में 45 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दिया. फिर ट्रेडिंग एप के माध्यम से पहले उन्होंने 5 हजार रुपये निकासी किया इसके बाद 15 मई को उन्होंने दोबारा खाते से 50 हजार रुपये निकासी कर ली. पैसों के आसानी से निकल जाने को लेकर वह झांसे में आ गये और कई को उन्होंने उसी खाते में 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद व्हाट्सएप ग्रूप में इंवेस्टमेंट अमाउंट को बढ़ाने की बात होने लगी. इसके बाद उन्होंने झांसे में आकर 29 मई को 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया. उक्त ट्रांजेक्शन के बाद उन्होंने ट्रेडिंग एप से पैसों को निकालने की कोशिश की, पर उनके पैसों को ब्लॉक कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें यह पता लग गया कि वह फाइनांशियल फ्रॉड के चक्कर में फंस चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है