बिहार में टेलिग्राम एप से जोड़ा और बैंक खाता खाली करते रहे साइबर ठग, रेटिंग के नाम ऐसे उड़ाए 12 लाख रुपए…

Bihar Cyber Crime: बिहार के भागलपुर में एक युवक को साइबर ठगों ने इस तरह चूना लगाया कि उसने 12 लाख रुपए गंवा दिए. जानिए क्या है मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 31, 2025 11:56 AM
an image

भागलपुर का एक युवक साइबर अपराधियों के चंगुल में इस कदर फंसाया कि उसने चार दिनों में 12 लाख रुपए से अधिक पैसे गंवा दिए. साइबर शातिरों ने युवक को एक मैसेज भेजकर झांसे में फंसाया और होटल, रेस्टोरेंट आदि की रेटिंग करने के लिए युवक से टेलिग्राम आइडी एड करवाया. इस एप को जोड़ते ही युवक के खाते से पैसे ट्रांसफर होने शुरू हो गए. युवक ने साइबर थाने में एफआइआर दर्ज कराया है.

12 लाख से अधिक रुपए गंवाए

कहलगांव के रहने वाले योगेश कुमार सिंह ने साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस कर 12 लाख 88 हजार 838 रुपये गंवा दिए. जब तक उन्हें एहसास हुआ कि वह ठगी के शिकार हो रहे तब तक अपराधियों ने उनके बैंक खाते को पूरी तरह खाली कर दिया. यह घटना करीब 8 माह पूर्व उनके साथ घटी. साइबर ठगी का शिकार होने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने 31 मई 2024 को साइबर हेल्पलाइन के टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद साइबर हेल्पलाइन की ओर से आये मैसेज के बाद उन्होंने भागलपुर साइबर थाना पहुंच कर घटना के संबंध में एफआइआर दर्ज कराया है. मामले को लेकर साइबर थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ALSO READ: दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी के शौचालय में फंदे से लटका मिला शव, बंगाल के शख्स की मौत बनी है रहस्य

पीड़ित ने बताया…

पीड़ित योगेश कुमार सिंह की ओर से बताया गया कि 27 मई 2024 से 30 मई 2024 तक साइबर अपराधी उनके खाते को खाली करते रहे. जिसमें 12 लाख 88 हजार 838 रुपये की ठगी मामले में उन्होंने बैंक स्टेटमेंट की कॉपी के साथ उनके साथ किये गये ट्रांजेक्शन और जिन खातों में पैसे ट्रांसफर किये गये उनकी विस्तृत विवरणी भी आवेदन के साथ दिया है.

होटलों और रेस्टोरेंट की रेटिंग करने का प्रलोभन दिया

उल्लेख किया है कि उन्हें विगत 27 मई 2024 को एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया और कुछ होटलों और रेस्टोरेंट की रेटिंग करने का प्रलोभन दिया गया. चैट करते हुए उन्हें एक टेलिग्राम आइडी भेजी गयी और उसे अपने टेलिग्राम एप में एड करने को कहा गया. जैसे ही उन्होंने उक्त टेलिग्राम आइडी को अपनी आइडी में एड किया उनके खाते से पैसों की निकासी शुरू हो गयी.

ट्रांजेक्शन का डिटेल…

बताया गया कि 27 मई को यूपीआइ के माध्यम से 7000 रुपये, 62 हजार रुपये और 50 हजार रुपये, 28 मई 2024 को 50 हजार रुपये, 46 हजार 56 रुपये और दो लाख 20 हजार रुपये की निकासी हुई. इसके बाद 29 मई 2024 को उनके खाते से दो लाख 10 हजार 985 रुपये और 3 लाख 15 हजार 231 रुपये और फिर 30 मई 2024 को एक लाख 91 हजार 378 रुपये और एक लाख 9 हजार 188 रुपये की निकासी की गयी.

Exit mobile version