विगत कुछ माह के भीतर भागलपुर में दर्जनों लोगों को साइबर अपराधी कर चुके हैं भयादोहन की कोशिश संवाददाता, भागलपुर पिछले कुछ महीनों से साइबर अपराधी ऐसे संभ्रांत लोगों को टारगेट कर रहे हैं जिनके बच्चे दूसरे राज्यों या दूसरे जिलों में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं. बीते चार महीनों की बात की जाये तो सिर्फ भागलपुर में 50 से भी अधिक लोगों को इस तरह के कॉल आ चुके हैं. हालांकि लोगों के सूझबूझ की वजह से वे लोग साइबर अपराधियों का शिकार होने से भी बच गये. एक ऐसा ही मामला इशाकचक थाना क्षेत्र के छत्रपति तालाब इलाके की रहने वाली सोनी सिन्हा के साथ घटित हुई है. बुधवार को अज्ञात नंबर से उन्हें एक कॉल आया. जिस पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने पहले दूसरे जिला में रह कर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करने वाले उनके बेटे की जानकारी दी. नाम-पता सत्यापित करने के बाद अपराधियों ने उन्हें बताया कि उनका बेटा किसी लड़की के मामले में गिरफ्तार किया गया है. अगर वे लोग सुलह कराना चाहते हैं तो फौरन उनके बैंक खाते में 35 हजार रुपये ट्रांसफर कर दें. इस बात पर वे लोग काफी घबरा गये. बेटे से बात कराने की बात कही. इस पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि मारपीट की वजह से उनका बेटा बात करने की स्थिति में नहीं है. इसके बाद एक रिश्तेदार ने उनके बेटे के मोबाइल पर पर कॉल कर उसका कुशल क्षेम पूछा तो बेटे ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक है और किसी भी तरह की घटना होने से इनकार कर दिया. इसके बाद उन लोगों ने चैन की सांस ली. इस बाबत सोनी सिन्हा ने इशाकचक थाना सहित एसएसपी से मिल कर उन्हें आवेदन सौंपा है. उन्हें कॉल कर भयादोहन करने और उनके बेटे के मोबाइल को हैक करने वाले साइबर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है