सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अज्ञात भेज रहा भद्दे कमेंट्स, परेशान युवती पहुंची साइबर थाना
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अज्ञात भेज रहा भद्दे कमेंट्स, परेशान युवती पहुंची साइबर थाना
= पीड़ित युवती की लग चुकी है शादी, सोशल मीडिया अकाउंट में होने वाले पति भी जुड़े हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैरेसमेंट के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला भागलपुर पुलिस जिला के घोघा का है. जहां की रहने वाली एक युवती इसी तरह का मामला लेकर साइबर थाना पहुंची. साइबर थाना में दिये आवेदन में अज्ञात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर के विरुद्ध केस दर्ज करायी है. इधर, पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. युवती ने पुलिस को जानकारी दी है कि पिछले एक महीने से उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रोफाइल पर अज्ञात सोशल मीडिया आइडी से अश्लील, आपत्तिजनक और भद्दे कमेंट्स किये जा रहे हैं. जिस वक्त यह सिलसिला शुरू हुआ उस वक्त उसने अपने परिवार के लोगों के साथ घोघा थाना में इसकी शिकायत भी की. इसके बाद पुलिस ने उक्त प्रोफाइल यूजर के मैसेज को डिलीट करवा, यूजर को मैसेज नहीं करने की नसीहत भी दी थी. कुछ दिन बंद रहने के बाद फिर आने लगे अभद्र मैसेज मामले में उस वक्त केस दर्ज नहीं किया गया था, पर कुछ दिन तक कमेंट और मैसेज का सिलसिला बंद रहने के बाद अब दोबारा अज्ञात आइडी से उसके प्रोफाइल पर भद्दे कमेंट्स किये जा रहे हैं. युवती ने बताया कि उसकी शादी लग चुकी है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट से उसके परिवार के लोगाें के साथ-साथ उसका होने वाला पति और ससुराल के लोग भी जुड़े हैं. युवती के परिजनों ने बताया कि अज्ञात साइबर अपराधी की इस हरकत से युवती सहित पूरे परिवार की बदनामी हो रही है. वे लोग इस मामले को लेकर काफी परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है