स्कूली छात्रों को साइबर अपराध के विरुद्ध किया जागरूक

स्कूली छात्रों को साइबर अपराध के विरुद्ध किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 10:59 PM

राज्य भर में मनाये जा रहे साइबर जागरूकता सप्ताह के तहत बुधवार को सरयू देवी महाविद्यालय में भागलपुर पुलिस की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान साइबर डीएसपी संजीव कुमार सहित साइबर थाना की पुलिस टीम ने स्कूली छात्राओं को साइबर अपराध से बचने के उपाय और साइबर अपराध होने पर किस तरह से प्रक्रियाओं को अपनाया जाना चाहिए इसकी विस्तृत जानकारी दी. मौके पर साइबर थाना के इंस्पेक्टर अकील अहमद भी मौजूद थे. काली पूजा को लेकर सदर एसडीओ ने थानेदारों के साथ की बैठक आगामी काली पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर बुधवार को सदर एसडीओ धनंजय कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में थानेदारों की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान डीसीएलआर सदर अनीश कुमार, सिटी डीएसपी 1 अजय कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी राकेश कुमार, लाइन डीएसपी संजीव कुमार सहित सभी अंचल पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष मौजूद थे. बैठक में मूर्ति विसर्जन की तैयारी, तत्संंबंधित भूमि विवाद की बैठक, जनता दरबार, वारंट का निष्पादन, बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई, डीजे पर बांड डाउन की कार्रवाई आदि की समीक्षा भी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version