अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से साइकिल चालक की मौत
न्हौला-जगदीशपुर मुख्य मार्ग स्थिति रक्सा बांध पर मंगलवार की देर रात अनियंत्रित हाइवा ने साइकिल चालक को कुचला दिया
सन्हौला-जगदीशपुर मुख्य मार्ग स्थिति रक्सा बांध पर मंगलवार की देर रात अनियंत्रित हाइवा ने साइकिल चालक को कुचला दिया. हाइवा छोड़ कर चालक फरार हो गया. साइकिल चालक हाइवा के नीचे घंटों दबा रहा. शव क्षत विक्षत होने से शिनाख्त होने में काफी देर लगी. शव की पहचान धनकुंड थाना क्षेत्र के बबुरा गांव के मो फारूक (55) की रूप में हुई, सूचना सन्हौला थाना पुलिस को पहुंची, तो शव को हाइवा के नीचे से निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी चल रही है, इस घटना से घंटों मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. मुख्य मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मृतक के कुछ परिजनों ने सड़क जाम किया ओर मुख्य मार्ग से चल रहे अंधाधुंध ओवर लोडड व बड़े ट्रक पर रोक लगाने की मांग करने लगे. सड़क संकीर्ण व सिंगल होने से छोटे वाहनों का परिचालन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जाम लगना और सड़क हादसा चर्चा बना है. पुलिस के आक्रोशित परिजनों को काफी समझाने बुझाने के बाद मुख्य मार्ग से जाम हटा, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मो फारूक महियामा में मजदूरी कर साइकिल से अपने घर बबुरा आ रहे थे. हाइवा ने उसे कुचल दिया औरहाइवा को छोड़ कर फरार हो गया.
महिला से मारपीट घायल करने का मामला दर्ज कराया
सलेमपुर की सविता देवी ने 16 सितंबर को बच्चों की हुई लड़ाई में नितेश कुमार पर घर में घुस कर गाली गलौज करने व मारपीट कर उसे व उसके पुत्र अंकित को घायल करने का आवेदन दिया है. उसने इलाज के कारण प्राथमिकी दर्ज कराने में देरी होने की जानकारी आवेदन पत्र में दी है.पुलिस आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.घर से बाइक चोरी का मामला दर्ज
शादी सीमानपुर के राजेश शर्मा ने अज्ञात चोरों पर अपने घर की झोपड़ी में रखे बाइक को चुराने का मामला दर्ज कराया है.मारपीट कर मां बेटे को घायल करने का मामला दर्ज
गोबिंदपुर की कामिनी देवी ने मिथुन कुमार व सुमित कुमार पर मारपीट कर उसे व उसके पुत्र गौतम को घायल कर देने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.अज्ञात अपराधियों ने काटे किसान के सागवान के पेड़
इशीपुर थानाक्षेत्र बरमसिया के विष्णु कुमार ने अज्ञात पर अपने खेतों में लगे करीब 30 सागवान के छोटे छोटे पेड़ों को काट कर बर्बाद कर देने का आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है