भागलपुर : भागलपुर समेत पूर्व बिहार में चक्रवाती तूफान अंफन के असर से गुरुवार को दिन भर बारिश और तेज हवा चलती रही. शाम तक बारिश व तेज हवाएं कम पड़ने लगी. जिले के आसमान में चक्रवाती असर से करीब 36 घंटे तक बादलों का डेरा रहा. वहीं 20 घंटे तक 21 मिमी की मध्यम बारिश होती रही. इस कारण दिन के सर्वाधिक तापमान में सामान्य से 12 डिग्री की कमी होकर 25.4 पर पारा रहा. वहीं वहीं न्यूनतम तापमान चार डिग्री कम होकर 21.2 डिग्री रहा. जिले के अधिकांश इलाकों मे पिछले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई है.
अब चक्रवाती तूफान कमजोर होते हुए पूर्वोत्तर भारत की ओर निकल गया. शुक्रवार के मौसम का अनुमान है कि भागलपुर समेत पूर्व बिहार के अधिकांश इलाकों पर आंशिक तौर पर बादल छाये रहेंगे. कुछ इलाकों में रुक-रुक कर बारिश भी होती रहेगी. हालांकि बारिश की तीव्रता अब काफी कम हो जायेगी. बीते वर्ष 40 डिग्री से अधिक था पारा, सड़क पर धारा 144 भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार भागलपुर से लेकर मुंगेर, बांका, नवादा, जमुई व कोसी सीमांचल में किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, सुपौल तक हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है. इस कारण इस सप्ताह पूर्वी बिहार में पारा 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि पटना से सटे पश्चिमी बिहार के कई जिलों में अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा. बीते वर्ष इस समय शहर का तापमान 40 डिग्री से ऊपर था. गर्मी और उमस के कारण कई लोगों की मौत हो गयी थी. इस कारण सभी स्कूल कॉलेजों को बंद कर सड़क पर धारा 144 लगा दी गयी थी. हालांकि इस सप्ताह के बाद ही पारा 40 तक पहुंचने का अनुमान है.