Bihar Wether: बिहार का मौसम फिर एकबार बदला है. बंगाल की खाड़ी में हुए हलचल ने सूबे में भी असर दिखाया है. प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा और बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है. भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया समेत कोशी-सीमांचल के जिलों में भी मौसम ने करवट ली है. बीते दो दिनों से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं बाढ़ की मार झेल रहे इलाकों में इस बारिश ने लोागें की समस्या और बढ़ा दी है. पलायन करके सुरक्षित स्थानों पर किसी तरह अपनी जान बचा रहे बाढ़ पीड़ितों के लिए ये आंधी और बारिश दोहरी मार बनकर आयी. इधर, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है.
बारिश ने गर्मी से दी राहत, बाढ़ पीड़ितों की बढ़ी समस्या
भागलपुर जिले में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला. अहले सुबह अचानक तेज हवा और आंधी ने दस्तक दी. मेघ गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गयी. मंगलवार को पांच मिलीमीटर बारिश से लोगों को गर्मी व ऊमस से राहत मिली. बारिश के साथ-साथ तेज गति से हवा चली व आसमान में बिजली खूब चमकी. तेज हवा चलने से जिले में कई जगहों पर पेड़ गिर गये. 24 सितंबर को दिन का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 88 प्रतिशत रहा. 8.5 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही.बुधवार को भी दिन से ही मौसम में नरमी दिखी. हल्की बारिश सुबह से जारी रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग 25-29 सितंबर के बीच मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान कहीं- कहीं मध्यम वर्षा भी हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 32-38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24-30 डिग्री रहने की संभावना है. इस अवधि में 08-10 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चल सकती है.
ALSO READ: Bihar Weather: बंगाल में उठे चक्रवाती तूफान का बिहार में दिखेगा असर, इन जिलों में होगी आफत की बारिश
सीमांचल में बारिश ने गर्मी से दी थोड़ी राहत
पूर्णिया में मंगलवार दोपहर बाद हुई बारिश ने शहरवासियों को थोड़ी राहत पहुंचाई है. हालांकि बारिश हल्की ही हुई लेकिन लगातार पड़ रही प्रचंड गर्मी को इस बारिश ने थोड़ा कम जरुर किया. उधर जियुतिया पर्व और निर्जला उपवास कर रही महिलाओं के लिए सूरज की तपिश भरी गर्मी तथा बारिश का नहीं होना बेहद बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ था. मंगलवार लगभग चार बजे हुई बारिश में मेघ गर्जन और थोड़ी हवा भी शामिल रहीं जिससे लोगों द्वारा इसके और भी बरसने का अनुमान लगाया जा रहा था परन्तु आधे घंटे के अन्दर हो रही हल्की बारिश भी बंद हो गयी. हालांकि मेघों की गर्जन देर तक चली.
पूर्णिया का तापमान, क्या है मौसम पूर्वानुमान?
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक यानि 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि पूर्णिया जिले का अधिकतम तापमान रहा 37.2 डिग्री सेल्सियस. मौसम विज्ञानी के अनुसार बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी का प्रवेश नहीं हो रहा है जिसके कारण बादल कम नजर आ रहे हैं. मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है इस सिस्टम के प्रभाव से आज से कुछ हिस्सों में वर्षा होने का पूर्वानुमान है.
कोशी इलाके में भी मौसम मेहरबान
सुपौल जिले के विभिन्न हिस्से में मंगलवार की दोपहर हुई बारिश ने जहां भीषण गर्मी से आमजन जीवन को राहत दी. वहीं जिउतिया व्रतियों के लिए यह बारिश पर्व संपन्न करने में राहत दिलायी. लागातार तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे. बीते कुछ दिनों से तेज धूप की वजह से तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही थी. जिस कारण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त था. बारिश ने लोगों को राहत दी.
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. लखीसराय, बांका, मुंगेर, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार समेत कई अन्य जिलों में बारिश, मेघगर्जन और ठनके की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए अलर्ट जारी किया है.