11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News; दादीजी का वसंतोत्सव 14 को, राणी सती मंदिर में होगा भव्य आयोजन

श्री दादीजी सेवा समिति की ओर से हुई पदाधिकारियों की बैठक

श्री दादीजी सेवा समिति की ओर से सोमवार को राणी सती मंदिर के समीप धर्मशाला में पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अनिल खेतान ने की. उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को राणी सती मंदिर में दादीजी का भव्य वसंतोत्सव सह गणगौर पूजन होगा. महिलाओं की सुविधा के लिए गणगौर उपलब्ध रहेगा. महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया ने बताया कि 11 अप्रैल को प्रात: सात बजे राणी सती मंदिर में गणगौर पूजन होगा, जबकि गणगौर तीज 14 अप्रैल को होगा. इस दिन प्रात: 10 बजे वसंतोत्सव में गायिका मेघा निगानिया व टीम भजन के साथ नृत्य नाटिक की प्रस्तुति देगी.

नृत्य नाटिका के साथ ही फूलों की होली भी खेली जायेगी

दोपहर 11:30 बजे मंगलपाठ सह ज्योति पूजन होगा. इसके बाद नृत्य नाटिका के साथ गजरा उत्सव, मेहंदी उत्सव, हल्दी उत्सव, चुनरी उत्सव व फूलों की होली खेली जायेगी. मौके पर संयोजक अरुण झुनझुनवाला, पंकज जालान, सह संयोजक मनीष जालान, नरेश खेमका, मनोज चुड़ीवाला आदि उपस्थित थे. समिति के मीडिया प्रभारी चांद झुनझुनवाला ने बताया कि नौ अप्रैल को वासंतिक नवरात्र का शुभारंभ होगा. राणी सती मंदिर में नवरात्र के दौरान मां दुर्गा व राणी सती दादी जी को अलग-अलग भोग लगाया जायेगा. प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती पाठ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें