स्टेडियम की क्षतिग्रस्त दीवार का विधायक फंड से होगा निर्माण
कृष्णानंद स्टेडियम की क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण विधायक फंड से होगा
सुलतानगंज कृष्णानंद स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से की क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण विधायक फंड से होगा. मंगलवार को सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू व स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य ने स्टेडियम का निरीक्षण किया. विधायक ने बताया कि दक्षिणी हिस्से की क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण विधायक फंड से कराया जायेगा. जेई को प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया गया है. श्रावणी मेला में कांवरियों को कोई असुविधा नहीं हो, उसको देखते हुए शहर के मेला क्षेत्र का जायजा लिया गया. विधायक ने बताया कि कांवरियों के सुख सुविधा को लेकर सरकार तत्पर है. विकास के कई कार्य हो रहे हैं. संबंधित विभाग के मंत्री से मिल कर सुलतानगंज में कांवरियों की सुविधा को लेकर विस्तार से चर्चा होगी. कांवरियों को बेहतर व्यवस्था मिले, इसके लिए जिला प्रशासन तत्पर है. नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि स्टेडियम का निरीक्षण कर विचार विमर्श किया गया है. शहर के मेला क्षेत्र के मार्गों में कांवरियों को क्या-क्या सुविधा और मिल सकती है, इसको लेकर कार्यों को सूचीबद्ध किया गया है. मौके नवीन कुमार बन्नी, संजय कुमार चौधरी व जेई मौजूद थे.
इस वर्ष नहीं होगा विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन, वापस हुई राशि
विक्रमशिला की धरती पर आयोजित होने वाली विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन इस वर्ष लोकसभा चुनाव को लेकर नहीं हो पाया. महोत्सव के लिए राज्य सरकार द्वारा आवंटित 36 लाख रुपए मार्च क्लोजिंग में वापस हो गया है. इस साल अब उम्मीद नहीं है कि महोत्सव का आयोजन होगा. महोत्सव का आयोजन नहीं होने पर इलाके के लोगों में निराशा है. प्राचीन विक्रमशिला महाविहार की धरती पर राज्य सरकार के पर्यटन विभाग एवं कला संस्कृति विभाग की ओर से हर साल महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता आया है. विक्रमशिला महोत्सव के आयोजन से विक्रमशिला का महत्व बढ़ता है. मुखिया ललिता देवी,अमित कुमार सिंह, सर्वदलीय समिति के अध्यक्ष पवन कुमार भारती, नितिन कुमार ने राज्य सरकार से तीन दिवसीय महोत्सव इसी वर्ष आयोजित कराए जाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है