16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: घोघा में दंगल : हरियाणा के कृष्णानंद बने विजेता

सरस्वती नाट्यकला मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में हरियाणा के कृष्णानंद पहलवान ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाई और चैंपियन ट्राॅफी पर कब्जा कर लिया

प्रतिनिधि, घोघा

सरस्वती नाट्यकला मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में हरियाणा के कृष्णानंद पहलवान ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाई और चैंपियन ट्राॅफी पर कब्जा कर लिया. दूसरे स्थान पर गोड्डा के हारूण पहलवान व तीसरे स्थान पर पंजाब के तुषार रहे. भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने प्रथम विजेता को 12100 रुपये व ट्राफी देकर सम्मानित किया. दूसरे विजेता को 8100 रुपये व ट्राॅफी अरुण मंडल व श्याम यादव ने दिया. तीसरे विजेता को पंजाब के तुषार पहलवान को पूर्व जिला परिषद राजकुमार मंडल द्वारा 6100 रुपये व ट्राफी दिया. मेला अध्यक्ष ब्रह्म नारायण दूबे, उद्घोषक अजीत कुमार, बबलू यादव निर्णायक मंडली पंकज दूबे, मेला कमेटी में प्रताप यादव नीरज दूबे, संजय यादव, राकेश चौधरी, बिक्की अवस्थी, पंकज यादव अपने दायित्वों का निर्वहन किया.

पीरपैंती में कुश्ती: बनारस के अमित पहलवान रहा प्रथम

पीरपैंती.

परशुरामपुर में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रामविलास पासवान, जिप उपाध्यक्ष पप्पू यादव एवं मुखिया पवन यादव ने संयुक्त रूप से फाइनल मैच का उद्घाटन किए. वहीं फाइनल मुकाबला में बनारस के अमित कुमार यादव ने प्रथम स्थान पाकर 2100 रुपए के साथ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, दूसरे स्थान पर मिथिलेश कुमार, तीसरे स्थान ब्रजेश कुमार व मनीष बिहारी चौथे स्थान पर रहे. रेफरी के रूप दिलीप कुमार,शंभू व प्रमोद ने भूमिका निभाए. मौके पर मंच पर पूर्व विधायक रामविलास पासवान,पप्पू यादव, जनार्दन आजाद, पवन यादव, कुंदन यादव, मुरली यादव, राकेश यादव, ओमप्रकाश पंडित, चंदन कुमार गहलौत सहित अन्य लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें