आंकड़ा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपडेट नहीं हो सका पूरा
भागलपुर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों जैसे मदरसा, संस्कृत विद्यालय-अनुदानित विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों को आंकड़ा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आधार नंबर सहित अपडेट करने का विभाग ने निर्देश जारी किया था.
भागलपुर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों जैसे मदरसा, संस्कृत विद्यालय-अनुदानित विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों को आंकड़ा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आधार नंबर सहित अपडेट करने का विभाग ने निर्देश जारी किया था. लेकिन बच्चों का आंकड़ा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपडेट पूरा नहीं हो सका है. साथ ही बच्चों का आधार कार्ड भी पूरा नहीं बन पाया है. कुछ दिन पहले जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा विभाग के समीक्षा बैठक हुई थी. इसमें कई कमी सामने आयी है. —————– स्कूलों को 31 अगस्त का दिया गया अल्टीमेटम – अब सभी स्कूलों को अल्टीमेटम दिया गया है कि 31 अगस्त तक आंकड़ा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आधार नंबर सहित अपडेट करे. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथि तक पोर्टल पर बच्चों का आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड परियोजना प्रबंधक के साथ-साथ निरीक्षण के लिए बनायी गयी विद्यालय के कर्मी पर भी कार्रवाई की जायेगी. —————————————————- ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर 71 फीसदी बच्चों का ही आंकड़ा अपडेट – बताया जा रहा है कि जिले में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नामांकित छात्रों की संख्या 5,63,855 है. जबकि सत्र 2024-25 में 6,76,626 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ऐसे में अबतक 4,78,886 करीब 71 फीसदी ही बच्चों का आधार के साथ स्कूलों द्वारा विवरण ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आंकड़ा अपडेट किया है. एक लाख ऐसे बच्चे है. जिनके पास आधार नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है