टीएमबीयू के करीब साढ़े नौ हजार विद्यार्थियों का ही डाटा सरकारी पोर्टल पर अपलोड हो पाया है. जबकि विद्यार्थियों की संख्या 80 हजार से अधिक है और मंगलवार डाटा अपलोड करने का अंतिम दिन निर्धारित है. इस बाबत विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने सोमवार को परीक्षा विभाग डाटा अपलोड करने की जानकारी लेने पहुंचे थे. विभाग के कर्मियों ने बताया कि अबतक कुछ कॉलेजों के साढ़े नौ हजार विद्यार्थियों का ही डाटा सरकारी पोर्टल पर अपलोड हो पाया है.
रजिस्ट्रार प्रो पूर्वे ने कहा कि कॉलेजों व पीजी विभागों को विवि से तीन बार पत्र भेजा जा चुका है. इसमें दस कॉलेज ने ही विद्यार्थियों का डाटा उपलब्ध कराया है. शेष 18 कॉलेज व अधिकतर पीजी विभाग से विद्यार्थियों का डाटा विवि को नहीं भेजा गया है. पूरे मामले से कुलपति को अवगत कराया जायेगा. कुलपति के दिशा-निर्देश मिलने के बाद डाटा नहीं भेजने वाले संस्थानों में कार्रवाई की जायेगी.————————
रिसर्च जर्नल साइंसिया के एडिटोरियल बोर्ड की हुई बैठक
भागलपुर से प्रकाशित होने वाला अर्द्धवार्षिक रिसर्च जर्नल साइंसिया के संपादकीय बोर्ड की प्रधान संपादक प्रो फारुक अली की अध्यक्षता में सोमवार को सफाली युवा क्लब में बैठक हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शोध जर्नल साइंसिया के एडिटोरियल बोर्ड को संशोधित किया जायेगा. समीक्षा में सामने आया है कि जर्नल के संपादकीय और एडवायजरी बोर्ड के कई सदस्य सक्रिय नहीं हैं. ऐसे में विभिन्न राज्यों, संस्थानों व विश्वविद्यालयों के विषय विशेषज्ञों को एडिटोरियल बोर्ड में शामिल किया जायेगा. निर्णय लिया गया कि जर्नल के नये अंक जनवरी-जून 2025 नये लुक में प्रकाशित होगा. डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि साइंसिया का जुलाई दिसंबर 2024 अंक पिछले दिनों प्रकाशित किया गया था. मौके पर सफाली युवा क्लब का नव वर्ष 2025 के कैलेंडर जारी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है