ससुर को बंधक बना करता था पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने बुलायी पुलिस
ससुर को बंधक बना करता था पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने बुलायी पुलिस
— कराये गये मुक्त –मामले को लेकर इशाकचक पुलिस ने बेटी व दामाद को हिरासत में लिया, वृद्ध के छोटे को भी दवा देने का लगा आरोप – ससुर पीएचडी में थे बड़ा बाबू, रिटायर होने के बाद पेंशन व संपत्ति के लोभ में ऐसा करने का आरोप – कुछ माह पूर्व ही छोटी बेटियाें व भाइयों ने पुलिस अधिकारियों से लगायी थी गुहार, नहीं हुई थी सुनवाई इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा मुख्य सड़क स्थित एक मकान में वृद्ध को बंधक बना कर रखने और उनके साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मोहल्ले के लोग एकजुट हुए. लोगों ने बंधक बनाये गये वृद्ध और किशोर को छोड़ने को लेकर हंगामा किया. इधर सूचना मिलने के बाद इशाकचक पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद वृद्ध और किशोर को छुड़ाया गया. साथ ही आरोपित बेटी और दामाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार पेंशन और संपत्ति के लोभ में बड़ी बेटी और दामाद पर ऐसा करने का आरोप लगा है. पुलिस देर रात तक मामले में छानबीन करती रही. इधर डरे सहमे वृद्ध और किशोर कुछ भी बोल पाने में असक्षम थे. घटना रविवार दिन की है. घर के बाहर जुटे स्थानीय लोगों ने बताया कि जलील नामक व्यक्ति पीएचडी विभाग के बड़ा बाबू के तौर पर कुछ साल पूर्व ही रिटायर हुए थे. लोगों ने बताया कि हर दिन उनके घर से मारपीट की आवाज आती थी. इसके बाद कुछ पड़ोसियों ने एक रात पूर्व ही इसकी छानबीन की और खिड़की से घर में चल रही मारपीट की घटना को रिकॉर्ड किया. वीडियो में जलील को उनका दामाद नसीर परवेज पीटता हुआ दिख रहा है. उनकी बेटी नाजनीन भी अपने शौहर का समर्थन करते हुए दिख रही है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने रविवार सुबह से ही वृद्ध को उनकी बेटी और दामाद के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद जलील के बड़े बेटे इकबाल जलील ने बताया कि वह सिविल कोर्ट में कर्मचारी हैं. उनके पिता की सेवानिवृत्ति के बाद उनकी बहन नाजनीन और बहनोई नसीर ने संपत्ति और पिता के पेंशन के लोभ में उन्हें घर से निकाल दिया. उनके छोटे भाई यासिन जलील को घर में ही रख लिया. उनका आरोप है कि उक्त लोग उनके पिता और छोटे भाई को किसी प्रकार की दवा भी खिला रहे थे. जिसमें उनके छोटे भाई की बुद्धि धीरे धीरे कमजोर होने लगी थी. कुछ दिन पहले ही उनकी दो छोटी बहन घर आयी थी. जहां अपने पिता और छोटे भाई का हाल देख उन्होंने पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों में गुहार भी लगायी थी. पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इशाकचक थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में स्थानीय लोगों की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर वृद्ध को मुक्त कराया गया. वहीं वृद्ध की बेटी और दामाद को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मामले में कार्रवाई को लेकर वरीय अधिकारियों का निर्देश प्राप्त किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है