Loading election data...

डीबीए चुनाव : 13 मतपेटियों में बंद मतपत्रों की छंटनी पूरी, आज शुरू होगी बंडलों की गिनती

डीबीए चुनाव : 13 मतपेटियों में बंद मतपत्रों की छंटनी पूरी, आज शुरू होगी बंडलों की गिनती

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:21 PM

— मंगलवार देर शाम होगी घोषणा –विगत 18 मई को हुए मतदान के बाद दो दिनों तक डीबीए परिसर में चली मतपत्रों की छंटनी की प्रक्रिया जिला विधिज्ञ संघ (डीबीए), भागलपुर में प्रबंध कार्यकारिणी समिति को लेकर शनिवार को हुए चुनाव के बाद सोमवार को भी मतगणना की प्रक्रिया जारी रही. मतगणना को लेकर सोमवार सुबह 10 बजे सील किये गये रूम को सभी प्रत्याशियों के सामने खोला गया. हालांकि मतगणना के दूसरे दिन भी प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने की वजह से परिणामों की घोषणा नहीं की जा सकी. रविवार को महज तीन मतपेटियों में बंद मतपत्रों की छंटनी ही पूरी हो सकी थी. इसके बाद सभी मतपत्रों को सील कर वापस स्ट्रांग रूम में रख कर सील कर दिया गया था. केवल एक टेबल होने की वजह से हुए विलंब के बाद सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतपत्रों की छंटनी के लिए दो टेबल बनाये गये. इसकी वजह से सोमवार को प्रक्रिया में थोड़ी तेजी आयी. सोमवार शाम 7 बजे तक सभी मतपत्रों की छंटनी पूर्ण किये जाने के बाद उसे पुन: सील कर स्ट्रांग रूम में रख दिया गया. मंगलवार को मतपत्रों के बंडलों की गिनती की जायेगी. इसके बाद संभावना है कि मंगलवार देर शाम परिणाम की घोषणा हो सके. मतगणना की प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी मो शमशुद्दीन की निगरानी में की जा रही है. विभिन्न पदों के लिए 114 प्रत्याशी हैं. 2791 मतदाताओं में 2163 वोटरों ने मताधिकार का उपयोग किया है. रविवार को की जा रही मतगणना के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहा. पुलिस बलों की सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है. वहीं हंगामे की आशंका और मतपेटियों की सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में पुलिस बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतपत्रों की गणना के दौरान प्रत्याशियों के अलावा किसी को भी मतगणना स्थल पर मौजूद रहने की अनुमति नहीं थी. इधर स्ट्रांग रूम में पेटियों को सील कर रखे जाने के बाद प्रत्याशियों के सहयोगी सोमवार रात को भी डीबीए परिसर में पहरा देते दिखे. अनशन पर बैठे अधिवक्ताओं का प्रदर्शन जारी, तबीयत बिगड़ने के बाद चढ़ाया गया पानी डीबीए चुनाव में गलत तरीके से नामांकन को रद्द किये जाने और विधिज्ञ संघ चुनाव के लिए बनाये गये मॉडल रूम का उल्लंघन कर संपन्न कराये जा रहे चुनाव के विरोध में अधिवक्ता अजीत कुमार सोनू और कपिल देव कुमार का अनशन सोमवार को भी जारी रहा. एक तरफ डीबीए परिसर के हॉल में मतपत्रों की गिनती की जा रही थी, तो दूसरी तरफ अनशनकारी अधिवक्ता भी धरना स्थल पर डटे रहे. सोमवार दोपहर उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद पहुंची मेडिकल विभाग की टीम उन्हें लेकर सदर अस्पताल गयी. जहां पानी चढ़ाने के बाद अधिवक्ताओं की स्थिति सामान्य होने के बाद उन्हें पुन: धरना स्थल पर लाया गया. अनशन पर बैठे अधिवक्ता अजीत कुमार सोनू और कपिल देव कुमार ने जानकारी दी कि आमरण अनशन सह सत्याग्रह को जारी रखते हुए जिला विधिज्ञ संघ बचाओ संघर्ष समिति ने यह निर्णय लिया है कि मतगणना के बाद वित्तीय अनियमितता को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराएंगे. इसके साथ ही माननीय उच्च न्यायालय, पटना में इस संबंध में दो अलग अलग रिट याचिका दायर की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version