– उपाध्यक्ष, सहायक सचिव, संयुक्त सचिव व अंकेक्षक के निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की हुई घोषणा
जिला विधिज्ञ संघ (डीबीए) के 11 पदों के लिए विगत 18 मई को हुए चुनाव के बाद पिछले पांच दिनों से मतगणना जारी है. पांचवें दिन यानी गुरुवार देर शाम तक उपाध्यक्ष, सहायक सचिव, संयुक्त सचिव और अंकेक्षक के पदाें के मताें की गिनती पूरी हुई. डीबीए उपाध्यक्ष के तीन पदाें पर क्रमश: रेणु कुमारी घाेष, आलाेक कुमार झा और देवेंद्र कुमार वर्मा निर्वाचित हुए. रेणु कुमारी घोष को 524, आलाेक कुमार झा काे 518 और देवेंद्र कुमार वर्मा काे 483 मत प्राप्त हुए. उनके साथ मैदान में दिनेश कुमार सिंह, राजेश चंद्र झा, अंजनी कुमार दास, श्रीप्रकाश मिश्रा, जितेंद्र नाथ शर्मा, भुपल साह, राजीव कुमार गुप्ता, सुदेश कुमार यादव, मो बाबर अंसारी, मो वसीम अहमद, विजय कुमार और दिलीप कुमार के पक्ष में भी मतदान हुआ.
इधर, सहायक सचिव के तीन पदाें के लिए क्रमश: पिंकी किशाेर, चंदन कुमार कर्ण और अनिता कुमारी चुनी गयीं. बता दें कि पिंकी किशोर ने पहली बार डीबीए चुनाव में हिस्सा लिया और इस पद के लिए सबसे ज्यादा मत 498 हासिल किये. उनके साथ निर्वाचित हुए चंदन कुमार कर्ण काे 478 और अनिता कुमारी काे 448 मत प्राप्त हुए. उनके साथ मैदान में अजीत कुमार, अनीता कुमार पंडित, अविनाश पांडेय, कल्पना कुमारी दास, कुंदन कुमार मिश्रा, मो जमालउद्दीन, मो सलम अंसारी, पंकज कुमार सिन्हा, रंजन कुमार, संजय कुमार चौधरी, संजीव कुमार सिंह और सुनील कुमार थे. वहीं, संयुक्त सचिव के लिए भी तीन पदाें पर निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गयी. इस पद के लिए अजय कुमार मिश्रा, वंदना कुमारी और जितेंद्र कुमार जीतू चुने गए. अजय कुमार मिश्रा काे 443, वंदना कुमारी काे 406 और जितेंद्र कुमार जीतू काे 398 मत प्राप्त हुए. उनके साथ मैदान में अजय कुमार सिंह, अमर कुमार मिश्रा, अमिश कुमार, अनिल कुमार, अंजनी कुमार सुमन, अवधेश कुमार सिन्हा, भरत रजक, विनोद कुमार चौधरी, दिलीप कुमार विश्वकर्मा, महेश कुमार यादव, मो सलीम, पवन कुमार साह, प्रवीण कुमार सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, राजेश कुमार झा-3, संजीव कुमार, सरस्वती कुमारी, सरिता कुमारी और शेखर कुमार मिश्रा भी मैदान में थे
चंदन कुमार चौधरी बने अंकेक्षक
वहीं, अंकेक्षक के पद पर चंदन कुमार चाैधरी निर्वाचित हुए. उनके साथ अजय कुमार सिन्हा-3, अशोक कुमार चौधरी और राकेश पांडेय मैदान में थे. बता दें कि मतगणना की प्रक्रिया शुक्रवार को भी जारी रहेगी. जिसमें वरीय सदस्य, एक्जिक्युटिव सदस्य, निगरानी कमेटी और पुस्तकालय समिति के पदों के लिए मतों की गिनती होनी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है