डीबीए (जिला विधिज्ञ संघ), भागलपुर में होने वाले चुनाव को लेकर पूरे कचहरी परिसर का माहौल गर्म हो रहा है. इस बीच सोमवार तक डीबीए चुनाव में कुल 11 पदों के लिए 82 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. अध्यक्ष पद के लिए 4, उपाध्यक्ष पद के लिए 13, महासचिव पद के लिए 7, संयुक्त सचिव पद के लिए 15, कोषाध्यक्ष पद के लिए 3, सदस्य 15, अंकेक्षक 3, वरीय सदस्य पद के लिए 4, निगरानी समिति 4, पुस्तकालय समिति के लिए 2 अधिवक्ताओं ने नामांकन किया है. इसमें उपाध्यक्ष पद के लिए वरीय अधिवक्ता ओमप्रकाश तिवारी, महासचिव पद के लिए वरीय अधिवक्ता भोला कुमार मंडल, सहायक सचिव के लिए अधिवक्ता पिंकी किशोर, महासचिव पद के लिए अधिवक्ता प्रीति कुमारी आदि ने नामांकन दाखिल किया है. सभी उम्मीदवार अपनी दावेदारी को मजबूत दिखाने के लिए अपने सहयोगी अधिवक्ताओं के साथ सोमवार को नामांकन के लिए डबीए परिसर पहुंचे थे.
बिना बंटवारे के जमीन बेचने और मारपीट का आरोप
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद के रहने वाले गुरुदेव कुमार और उनकी बेटी शिवानी के साथ हुई मारपीट के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उक्त मामले में घायलों ने बताया कि वे लोग तीन भाई हैं और संपत्ति बंटवारे को लेकर तीनों के बीच विवाद चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि एक भाई ने बिना बंटवारे के ही पुश्तैनी संपत्ति को बेच दिया. जबकि दूसरा भाई बिना बंटवारे के ही जमीन की घेराबंदी करने लगा. इसी का विरोध करने पर दो भाई ने एकमत होकर उनके और उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की. इसमें वे लोग घायल हो गये.
गोराडीह में महिला के साथ मारपीट, तीन गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के गोराडीह गांव में सोमवार को हुए आपसी विवाद में मारपीट की घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. गोराडीह पीएचसी से बेहतर इलाज के लिए महिला को मायगंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर जख्मी महिला नीतू देवी के बयान पर आठ लोगों को आरोपी बनाते हुए गोराडीह थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि सभी आरोपी पड़ोसी हैं. इन लोगों ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की है. इस मामले में थानाध्यक्ष शांता सुमन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. तीन आरोपी चंद्रशेखर दास,सोनू दास एवं गुरूदेव दास को गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है