Loading election data...

डीबीए चुनाव का नामांकन थमा, 11 पदों के लिए कुल 119 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

डीबीए चुनाव का नामांकन थमा, 11 पदों के लिए कुल 119 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:44 PM

जिला विधिज्ञ संघ (डीबीए) की भागलपुर शाखा में चल रही चुनाव प्रक्रिया के बीच मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया खत्म हुई. निर्धारित तिथि के अनुसार की जा रही प्रक्रिया के दौरान डीबीए के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा देर शाम नामांकन प्रक्रिया को लेकर आंकड़ा जारी किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार डीबीए चुनाव के दौरान कुल 120 फॉर्म लिये गये थे. इनमें से कुल 119 फॉर्म निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जमा किये गये. यानी डीबीए के कुल 11 पदों के लिए कुल 119 अधिवक्ताओं ने नामांकन पर्चा भरा है. इनमें अध्यक्ष पद के लिए 7, महासचिव पद के लिए 10, उपाध्यक्ष पद के लिए 16, संयुक्त सचिव पद के लिए 23, सहायक सचिव के लिए 15, कोषाध्यक्ष पद के लिए 5, वरीय सदस्य पद के लिए 10, सदस्य पद के लिए 20, ऑडिटर पद के लिए 4, पुस्तकालय समिति पद के लिए 3 और निगरानी समिति पद के लिए 6 अधिवक्ताओं ने नामांकन दाखिल किया है. जिन लोगों ने नामांकन की अंतिम तिथि के दिन पर्चा भरा, उनमें अधिवक्ता अंजनी दूबे, निवर्तमान डीबीए महासचिव विमल कुमार विमल, वरीय सदस्य पद के लिए संजय कुमार संजय, सहायक सचिव पद के लिए अजीत कुमार सोनू, संयुक्त सचिव पद के लिए महेश कुमार यादव आदि लोग शामिल थे. 3 मई से लेकर 7 मई तक हुए नामांकन प्रक्रिया के बाद 8 मई को नॉमिनेशन पेपर की जांच, 9 मई तक नामांकन वापस लेने की तिथि, 10 मई तक मतदाता पत्र में उम्मीदवारों के पद के अनुसार क्रमांक व नामक का अंतिम प्रकाश किया जायेगा. 18 मई को डीबीए परिसर में सुबह 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान किया जायेगा. बता दें कि उक्त चुनाव में कई निर्वतमान पदाधिकारियों द्वारा भी नामांकन दाखिल किया गया है. वहीं मतदान से पूर्व प्रत्याशी और उनके समर्थक एक दूसरे पर कई तरह के आरोप और प्रत्यारोप भी लगाने में जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version