डीबीए की नयी कार्यकारिणी की पहली बैठक में कई मुद्दों पर विचार

डीबीए की नयी कार्यकारिणी की पहली बैठक में कई मुद्दों पर विचार

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 11:33 PM

डीबीए चुनाव के बाद निर्वाचित नये कार्यकारिणी की पहली औपचारिक बैठक का आयोजन शुक्रवार को डीबीए परिसर में किया गया. इस दौरान डीबीए सहित अधिवक्ताओं की सुविधाओं और संसाधनों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्ष डीबीए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्त बिरेश प्रसाद मिश्रा ने की. वहीं बैठक का संचालन डीबीए महासचिव अंजनी कुमार ने की. बैठक के दौरान नये कार्यकारिणी के मौजूद सदस्यों में उपाध्यक्ष रेणु घोष, आलोक झा, देवेंद्र वर्मा, संयुक्त सचिव अजय मिश्रा, बंदना कुमारी, जितेंद्र कुमार जीतू सहित जिला विधिज्ञ संघ के सभी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे. बैठक के दौरान चर्चा का मुख्य विषय बिजली की सुविधा को ओर सुदृढ़ करने और बिजली बिलों का ससमय भुगतान करने को लेकर रही. इसके साथ ही डीबीए परिसर में साफ-सफाई, मेडिकल सुविधाएं, ज्यादा से ज्यादा अधिवक्ताओं को संघ से जोड़ने को लेकर भी की गयी. इसके साथ ही आवश्यक समिति के गठन पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि अधिवक्ताओं को हर एक प्रकार की सुविधा और उनकी आवश्यकता को पूरा करना उनका उद्देश्य है. इसके लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा. तत्कालीन डीएसपी के विरुद्ध दायर परिवाद खारिज कुछ माह पूर्व एक मारपीट के मामले में आरोपितों को लाभ पहुंचाने और पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कपड़ा व्यवसायी मंजू झुनझुनवाला की ओर से सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था. उक्त मामले में सीजेएम कोर्ट ने सुनवाई पूरी करते हुए दायर परिवाद को खारिज कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि उक्त मामले में दी गयी घटना की तिथि को लेकर पूर्व से ही कोतवाली थाना में एक केस दर्ज है. ऐसे में एक ही घटना के लिए दो मामले नहीं चल सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version