Loading election data...

प्रखंड, अंचल अस्पताल व सभी कार्यालय का डीसीएलआर ने किया निरीक्षण

प्रखंड परिसर स्थित सभी कार्यालयों का डीसीएलआर अनीष कुमार ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 9:45 PM

सुलतानगंज. प्रखंड परिसर स्थित सभी कार्यालयों का डीसीएलआर अनीष कुमार ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. प्रखंड, अंचल, कृषि, मनरेगा, सीडीपीओ, सांख्यकी, पीएम आवास, एमओ, सहकारिता कार्यालय, रेफरल अस्पताल, पशु अस्पताल का बारी-बारी जायजा लेकर कई जानकारी ली. निरीक्षण में कार्यालय के कर्मियों की उपस्थिति पंजी, निर्गत पंजी की जांच की. कार्यालय में पत्र संधारण को देखा. कमी पाये जाने पर दो दिनों का समय दे पूरा करने की बात कही.उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि कार्यालय परिसर में साफ-सफाई बेहतर तरीके से रखें. प्रधान लिपिक सहित सभी कर्मियों से कार्यों की जानकारी ली. सभी कर्मियों को समय पर कार्यालय आने व आम लोगों के कार्यों को बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया, ताकि किसी को कोई समस्या नहीं हो. मांगी पंजी, तो झांकने लगे मनरेगा कर्मी डीसीएलआर जब मनरेगा कार्यालय निरीक्षण करने पहुंचे, तो वहां कार्यक्रम पदाधिकारी रोजगार सेवक के साथ बैठक कर रहे थे. डीसीएलआर बैठक का कारण पूछा, तो बताया कि विभागीय कार्यों की समीक्षा की जा रही है. जब मनरेगा के कर्मी से उपस्थिति पंजी, कार्यालय के संबंधित पंजी की मांग की, तो सभी कर्मी बगल झांकने लगे. निरीक्षण के दौरान कई पंजी की मांग की गयी, लेकिन उपलब्ध नहीं करायी गयी. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पंजी को अपडेट रखें. मनरेगा मजदूरों को हर हाल में काम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. पंचायत में कौन सी योजना चलायी जा रही है, कितना मानव दिवस सृजित किया जा रहा है. कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की. कृषि कार्यालय का निरीक्षण में किसानों को कार्यालय से दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली. अस्पताल में मरीज को नहीं हो कोई असुविधा डीसीएलआर ने रेफरल अस्पताल में निरीक्षण में कहा कि मरीज को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए तत्पर रहे. मौके पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल, बीएचएम शैलेंद्र कुमार सहित कर्तव्य पर तैनात चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे. उन्होंने कार्यालय पंजी सहित अस्पताल से मरीजों को उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाएं की जानकारी ली. अस्पताल में खुले हीट वेव कक्ष सहित सभी वार्ड, ओपीडी, एक्सरे, जांच घर, अल्ट्रासाउंड कक्ष की व्यवस्था को देखा. निरीक्षण में बीडीओ संजीव कुमार, सीओ रवि कुमार, बीएओ अजय मनी, एमओ डॉ संजीव कुमार, प्रखंड संख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version