अनुमंडलीय अस्पताल का डीसीएलआर ने किया निरीक्षण

डीएम भागलपुर के निर्देश पर मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव का औचक निरीक्षण कहलगांव डीसीएलआर सरफराज नवाज ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 2:08 AM

अनुमंडल अस्पताल कहलगांव की बार-बार मिल रही अनियमितता की शिकायतों पर डीएम भागलपुर के निर्देश पर मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव का औचक निरीक्षण कहलगांव डीसीएलआर सरफराज नवाज ने किया. अस्पताल में भारी अनियमितता मिली. कई डाॅक्टर अनुपस्थित मिले. अनुमंडल अस्पताल में कई पंखा बंद मिला, बिजली व पेयजल की व्यवस्था नहींं थी. दवा की सूची प्रदर्शित नहीं थी. शौचालय में काफी गंदगी पाया गया. निरोध का बक्सा खाली पाया गया. टीबी विभाग में भी अनियमितता पायी गयी. रोस्टर के अनुसार चादर की व्यवस्था नहीं थी. अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में 14 आक्सीजन सिलिंडर में सात ही भरा पाया गया. अस्पताल में एक भी एंबुलेंस मौजूद नहीं था. अस्पताल के सामने एंबुलेंस को रखने व एंबुलेंस ड्राइवर का नाम व नंबर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण में डस्टबिन नहीं पाया गया व इमरजेंसी वार्ड में सही व्यवस्था नहीं मिली. अस्पताल में मरीजों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं थी. अस्पताल की सभी खामियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधक गोविंद कुमार उपाध्याय को दिया. जांच में अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव के प्रभारी उपाधीक्षक अस्पताल में मौजूद नहीं थे. पूर्व में भी हुई जांच में प्रभारी उपाधीक्षक अनुपस्थित थे. डीसीएलआर ने बताया कि जांच में अनियमितता पायी गयी है. जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपा जायेगी.

बीडीओ ने अधिकारियों को दी कार्ययोजना की जानकारी

ट्राइसम भवन में मंगलवार को बीडीओ अभिमन्यु कुमार की अध्यक्षता में एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गयी. देश के सबसे कठिन व अपेक्षाकृत अविकसित ब्लॉकों में नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए पीएम ने देश के 500 प्रखंडों को आकांक्षी योजना में चयनित किया है, जिसमें पीरपैंती भी शामिल है. उन्होंने अधिकारियों व पं सचिवों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर सभी मिलजुलकर योजनाबद्ध तरीके से अपने दायित्व का निर्वहन करें, तो हमारा प्रखंड विकसित प्रखंड में शामिल हो सकता है. मौके पर अधिकारियों को सौ दिवसीय कार्ययोजना की जानकारी दी गयी व उसके क्रियान्वयन की रूपरेखा तय की गयी. स्वास्थ्य संबंधित तीन, आंगनबाड़ी की एक, सामाजिक क्षेत्र की एक व जीविका से जुड़ी एक योजनाएं शामिल हैं. मौके पर जिलास्तरीय टीम, विभिन्न विभागों के अधिकारी व पं सचिव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version