डीडीसी ने गोपालपुर व बिहपुर प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण

उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने गोपालपुर और बिहपुर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 1:03 AM

भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने गोपालपुर और बिहपुर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंंने प्रखंड कार्यालयों की गतिविधियों का निरीक्षण व विकास कार्यों की समीक्षा की. उनके साथ प्रोबेशनरी आइएएस अधिकारी गरिमा लोहिया, निदेशक डीआरडीए, एसडीएम नवगछिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. डीडीसी ने प्रखंड कार्यालयों में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पूर्ण तत्परता और पारदर्शिता से कार्य करें. उन्होंने कार्यालयों की साफ-सफाई, कर्मचारियों की उपस्थिति व लोगों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह सभी शिकायतों का शीघ्र समाधान करें और लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें. डीडीसी ने विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर व गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाएं. उन्होंने ग्राम स्तर पर चल रही योजनाओं की समीक्षा की और ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं. आइएएस गरिमा लोहिया ने भी विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और अधिकारियों को सुझाव दिये कि वह क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें. अंत में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि वह सभी सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करें.

निजी विद्यालय का यू-डाइस कोड होगा रद्द

प्रखंड के एक निजी विद्यालय के बंद रहने से यू-डाइस कोड रद्द करने को लेकर बीइओ रेखा भारती ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान भागलपुर को पत्र भेजा है. पत्र में बताया गया है कि निजी विद्यालय सरस्वती विद्या निकेतन के प्रधानाध्यापक के आवेदन के आधार पर विद्यालय संचालन नहीं हो रहा है. स्कूल बंद हो चुका है. स्कूल का यू- डाइस कोड रद्द करने को लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. स्कूल प्रधान ने बीइओ को आवेदन देकर बताया कि 31 मार्च 2024 को किराये पर स्कूल चल रहा था. मकान मालिक के खाली कराने के बाद विद्यालय के पास अपनी कोई जगह नहीं थी, जिससे स्कूल को बंद करना पड़ा. अभी विद्यालय अस्तित्व में नहीं है. बीइओ ने स्कूल प्रधान के आवेदन पर डीपीओ को पत्र भेज कर विद्यालय संचालन नहीं होने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version