डीडीसी ने किया प्रखंड अंचल कार्यालय का निरीक्षण

प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने शनिवार को प्रखंड, अंचल सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 1:21 AM

प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने शनिवार को प्रखंड, अंचल सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया. उनके साथ डीआरडीए निदेशक व एसडीएम साथ थे. निरीक्षण में उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति, प्रखंड स्तरीय विभिन्न योजनाओं की स्थिति, विकास कार्यों की गुणवत्ता की विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण में डीडीसी ने आम जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात की और उनकी समस्याओं को जाना. डीडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं. निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रखंड कार्यालय की स्थिति को संतोषजनक बताया और कहा कि उनके निरीक्षण का उद्देयस था कि प्रखंड कार्यालय किस अवस्था में है. अधिकारी समय से हैं या नहीं. कर्मचारियों की उपस्थिति की क्या स्थिति है. कार्यालय में लोगों को किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. एक बार सभी प्रखंडों का निरीक्षण हो जाएगा, तो सभी योजनाओं की समीक्षा की जायेगी और उसमें सुधार लाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने को निर्देश दिया गया है.

12 निजी विद्यालय के यू डाइस कोड पर संकट

प्रखंड के 12 निजी विद्यालयों ने अब तक यू डाइस कोड अपडेट नहीं किया है. डीपीओ एसएसए ने निर्देश जारी किया है. बीपीएम रूपेश कुमार ने बताया कि द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, गुरुकुल रेसिडेंशियल, हरिओम शिक्षण संस्थान, केएम कॉलेज बेलारी, कस्तूरबा सरस्वती शिशु मंदिर, नेशनल पब्लिक स्कूल पटेल नगर, पारामाउंट स्कूल सुलतानगंज, प्रभु नारायण रवींद्र हाई स्कूल रसीदपुर, एसपीएस मेमोरियल एकेडमी, संत टेरेसा बोर्डिंग आश्रम, सरस्वती विद्या निकेतन, द लिटिल फ्लावर एकेडमी स्कूल को अविलंब यू डाइस अपडेट करने को लेकर निर्देश दिया गया है. नहीं करने पर उस विद्यालय का यू डाइस कोड रद्द कर दिया जायेगा. बीपीएम ने बताया कि सभी निजी विद्यालय को सोमवार तक अपडेट करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version