बुनकर मार्ट के रूप में विकसित होगा रेशम भवन

भागलपुर के उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने बुधवार को रेशम भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया व डीआरडीए निदेशक दुर्गा शंकर, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक खुशबू कुमारी भी मौजूद थे. रेशम भवन को बुनकर मार्ट के रूप में विकसित करने के लिए यह निरीक्षण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:13 PM

उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने बुधवार को रेशम भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया व डीआरडीए निदेशक दुर्गा शंकर, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक खुशबू कुमारी भी मौजूद थे. रेशम भवन को बुनकर मार्ट के रूप में विकसित करने के लिए यह निरीक्षण किया गया. साथ ही लघु स्तर पर रेशम कीट पालन का भी निरीक्षण किया गया. डीडीसी ने कहा कि रेशम भवन को बुनकर मार्ट के रूप में विकसित करने से स्थानीय बुनकरों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक उपयुक्त मंच मिलेगा. साथ ही रेशम कीट पालन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. सहायक समाहर्ता ने कहा कि यह परियोजना स्थानीय आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. डीआरडीए निदेशक ने कहा कि वे इस परियोजना को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version