Bhagalpur news जगतपुर झील को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने के लिए डीडीसी ने लिया जायजा

नवगछिया जगतपुर झील को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह ने जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:31 AM

नवगछिया जगतपुर झील को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह ने जायजा लिया. उन्होंने संभावित पर्यटन स्थल के रूप में विकास के लिए व्यापक योजनाओं पर चर्चा की.

इस झील को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का उद्देश्य है यहां पर्यटकों के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करना है, ताकि यह स्थल न केवल स्थानीय बल्कि बाहरी पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बने. जल- जीवन- हरियाली अभियान के तहत पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में भी यह परियोजना एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी. इस विकास परियोजना में झील के चारों ओर दर्शनीय स्थलों, पथ (सड़क), पक्षी अवलोकन स्थल और पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी. पर्यटकों के विश्राम और सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का निर्माण प्रस्तावित है. मौके पर नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, निदेशक डीआरएडीए, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा और सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. डीडीसी ने इस परियोजना की महत्ता को बताते हुए कहा कि यह पर्यटन स्थल न केवल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का अवसर उत्पन्न करेगा, बल्कि यह जिले की आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.

अधिकारियों ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना बना कर त्वरित कार्य करने की प्रतिबद्धता को जतायी. पर्यटकों की सुरक्षा और निर्मित संरचना के संरक्षण के सभी पहलुओं पर ध्यान देने की बात की. परियोजना के सफल क्रियान्वयन से न केवल नवगछिया, बल्कि पूरे भागलपुर जिले को पर्यटन के क्षेत्र में एक नयी पहचान मिलेगी.

स्कूल एचएम का एकदिवसीय उन्मुखीकरण आज से

सुलतानगंज बीआरसी में बुधवार से स्कूल प्रधान की गैर आवासीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा. बीईओ रेखा भारती ने बताया कि विद्यालय जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण पाठ्यक्रम के तहत स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी जाएगी. कक्षा 8 से 12 तक के बच्चों में जीवन कौशल विकास के लिए प्रधानाध्यापक को प्रशिक्षण दिया जायेगा. 40 बैच में दो दिन तक उन्मुखीकरण किया जायेगा. बीआरसी में प्रशिक्षक द्वारा ट्रेनिंग को लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है. वहीं 13 जनवरी से पांच दिवसीय शिक्षकों का गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा.

नशे में हंगामा कर रहे युवक को दबोचा

सुलतानगंज शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अस्पताल में मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि की गयी. गिरफ्तार कमरगंज के नवीन कुमार राय को न्यायालय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version