Bihar News: भागलपुर में वार्ड पार्षद के बेटे ने की खुदकुशी या हत्या कर लटकाया शव? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Bihar News: भागलपुर के पीरपैंती में वार्ड पार्षद के बेटे का शव बरामद किया गया. इस मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 22, 2024 2:29 PM
an image

Bihar News: भागलपुर के पीरपैंती में एक युवक का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. शव मिलने की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गयी और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड 10 के पार्षद सोनी देवी के पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गयी है. घर में बंद कमरे से शव मिला है जिसकी गुत्थी पुलिस सुलझाने में जुट गयी है.

कमरे में फंदे से लटका मिला शव

पीरपैंती थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड 10 के पार्षद सोनी देवी के पुत्र सूरज कुमार का शव कमरे में फंदे लटका हुआ मिला है. घटना बुधवार की रात की ही प्रतीत हो रही है. गुरुवार को जब सूरज के दोस्तों ने उसे फोन लगाया तो सूरज का फोन रीसिव नहीं हुआ. जिसके बाद उसके दोस्त घर पर ही पहुंच गए. घर के छत से गेट खोलकर नीचे आए तो देखा कि प्लास्टिक की रस्सी से सूरज लटका हुआ था.

ALSO READ: PHOTOS: भागलपुर में रिंग बांध टूटने से उजड़े कई गांव, 1500 परिवार बेघर, देखिए तबाही की तस्वीरें…

सीढ़ी को लेकर तरह-तरह की चर्चा

घटना की सूचना मिलने पर पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की जांच-पड़ताल शुरू की गयी. जानकारी मिली कि सूरज की मां और भाई नानी के घर गए हुए थे. घर में सूरज अकेला था. शव के पास एक सीढ़ी मिला है. चर्चा है कि सूरज के घर की वो सीढ़ी नही है. आसपास के लोगों के बीच चर्चा थी कि सूरज का किसी से झगड़ा भी नहीं था. वहीं कुछ लोग हत्या किए जाने की भी आशंका जता रहे हैं.

मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ दो डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार, सूरज अपने घर के पास ही इंटरनेट कैफे चलाता था. इधर, सूरज की मौत की सूचना उसकी मां और भाई को दी गयी. वहीं पुलिस के द्वारा एफएसएल टीम से जांच कराने की बात कही जा रही है. पुलिस ने आसपास के लोगों और सूरज के दोस्तों से भी पूछताछ की. मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है.

(पीरपैंती से अहद मदनी की रिपोर्ट)

Exit mobile version