संदिग्ध परिस्थिति में रेल पटरी पर मिला रिक्शा चालक का शव, परिजनों ने दर्ज कराया यूडी केस

संदिग्ध परिस्थिति में रेल पटरी पर मिला रिक्शा चालक का शव, परिजनों ने दर्ज कराया यूडी केस

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:21 PM

मृतक के सिर पर मिली गहरी चोट, छाती पर चोट से टूटी थी पसली, विसरा भी किया गया सुरक्षित इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर 12 नंबर गुमटी स्थित शिवाला गली के सामने रेलवे ट्रैक पर लोदीपुर निवासी रिक्शा चालक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. शव संदिग्ध परिस्थिति में बीच रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था. शव के आसपास कहीं भी खून के धब्बे नहीं मिले. मृतक के सिर के पिछले हिस्से पर गहरी चोट मिली. वहीं छाती पर लगी चोट की वजह से उसकी पसली भी टूटी हुई थी. मृतक की पहचान लोदीपुर के तांती टोला निवासी 40 वर्षीय बबलू तांती के रूप में की गयी. इस बात की जानकारी पाकर उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान की. शव मिलने की सूचना के बाद इशाकचक थानाध्यक्ष इंंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पर उससे पहले ही परिजन शव लेकर अपने घर जा चुके थे. पुलिस ने मृतक के शव को उसके घर से अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर डीएसपी के साथ पहुंची एफएसएल टीम और डॉग स्क्वैड ने भी घटनास्थल की जांच की और कई साक्ष्यों को अपने साथ लेकर चली गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि बबलू तांती की पत्नी कुसुम देवी घटना की खबर सुनने के बाद बदहवास हो गयी थी. उसके पांच बच्चे हैं. सबसे बड़ी बेटी 14 साल की काजल, उससे छोटा 10 वर्षीय छोटू जोकि दिव्यांग है. उससे छोटे तीन और बेटे हैं जिसमें गोलू, राज और अर्णव शामिल हैं. मृतक के भाई विनय तांती ने बताया कि बबलू अक्सर रिक्शा चलाने को लेकर घर से बाहर ही रहता था. वह रिक्शा चलाने के बाद रात में उसे कहीं लगाकर उस पर ही सोता था. आखिरी बार बबलू 1 जनवरी को कुछ घंटे के लिए घर आया था. जहां घर खर्ची देने की बात पर पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ. इसके बाद बबलू चला गया. सोमवार सुबह 7 बजे उन लोगों को जानकारी मिली कि बबलू का शव 12 नंबर गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है. वे लोग शव लेकर अपने घर आ गये. परिजनों ने बताया कि बबलू की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इसलिए उन्होंने बिना किसी पर आरोप लगाये मामले में यूडी केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा दिये गये बयान के आधार पर मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. प्रथम दृष्ट्या मामला ट्रेन से टकराने का लग रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम और एफएसल रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी. छिनछोर किये जाने की आशंका घटनास्थल और उसके आसपास रहने वाले लोगाें ने बताया कि हर दिन अंधेरा होते ही रेलवे ट्रैक पर दोनों किनारों पर नशेड़ियों का बाजार सज जाता है. स्थानीय लोगों खासतौर पर महिलाओं और लड़कियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार लोगाें ने इसका विरोध किया तो नशेड़ियों ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. इसकी शिकायत कई बार पुलिस से भी की गयी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने आशंका जतायी कि घटना देर रात की है बबलू तांती से पैसे छीनछोर करने के दौरान नशेड़ियों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका भी जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version