घास लाने गयी महिला का मिला शव, मचा कोहराम

सुलतानगंज-अगुवानी एप्रोच पथ के पांच नंबर पाया मिर्जागांव के समीप मंगलवार देर शाम एक महिला का शव बरामद किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 1:01 AM

सुलतानगंज-अगुवानी एप्रोच पथ के पांच नंबर पाया मिर्जागांव के समीप मंगलवार देर शाम एक महिला का शव बरामद किया गया. शव की पहचान नप के वार्ड पांच के स्व राजकुमार मंडल की पत्नी सविता देवी(53) के रूप में हुई है. पुत्र रंजीत मंडल ने बताया कि मां सुबह घर से घास लाने निकली थी. देर शाम जब घर नहीं पहुंची, तो खोजबीन की. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में कर थाना लायी. मृतक महिला को तीन पुत्र व चार पुत्री है. मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. थाना प्रभारी प्रियरंजन ने बताया कि महिला की मौत किसी जंगली जानवर के हमले से प्रतीत हो रहा है. महिला का सिर फटा है. बायां पैर का मांस कटा पाया गया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का स्पष्ट कारणों पता चल पायेगा.

पुलिस को बड़ी सफलता, आधा दर्जन बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

बाथ थाना पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी मामले में बड़ी सफलता मिली है. बाथ थाना क्षेत्र के सदानंद सिंह की मोटरसाइकिल विगत 8 अगस्त की रात घर के बाहर से चोरी हो गयी थी. मामला दर्ज कर बाथ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें गठित टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित कुल छह मोटरसाइकिल बरामद किया है. इसमें चार मोटरसाइकिल चोरी का है. बरामद दो मोटरसाइकिल की जांच व सत्यापन किया जा रहा है. मामले में तीन आरोपित को गिरफ्तार पुलिस ने किया है. डीएसपी लॉ एंड आर्डर चंद्रभूषण ने बताया कि हाल ही दिनों में भागलपुर शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटना घटी थी. इसी को ध्यान में रखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक टीम बनाकर कार्य करने का आदेश हुआ था. इसमें नगर पुलिस अधीक्षक का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा था. बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार नीतीश कुमार, छोटू कुमार और मनीष कुमार सभी बाथ थाना क्षेत्र के हैं. नीतीश कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. सुलतानगंज थाना द्वारा शराब मामले में एक बार जेल जा चुका है. अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. टीम में बाथ थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा, पुअनि सूरज सिंह, सुबोध कुमार मंडल, रामनाथ भगत, सअनि जयपाल राय और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version