पेड़ पर गमछे से लटका मिला युवक का शव

अंतीचक थाना क्षेत्र के पहाड़िया टोला के आम के बगीचा में एक युवक का शव मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 1:11 AM

अंतीचक थाना क्षेत्र के पहाड़िया टोला के आम के बगीचा में एक युवक का शव मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला है. मृतक की पहचान कुतुबपुर पहाड़िया टोला निवासी स्व तिलो पहाड़िया के 18 वर्षीय पुत्र बैजू पहाड़िया के रूप में हुई है. घटना देर रात की बतायी जा रही है. घटना की सूचना सुबह पुलिस को दी गई. सूचना मिलते हीं एसडीपीओ शिवानंद सिंह तथा थाना प्रभारी डीएन राय घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की तहकीकात की. जिसके बाद गहन जांच हेतु भागलपुर से एफएसएल टीम पहुंच कर साक्ष्य जुटाई. साथ हीं डीयू भागलपुर की टेक्निकल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. जिसके बाद मृत युवक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.

सोमवार की रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में हुआ था विवाद

घटना के बाबत मृतक युवक की पत्नी मोनिका देवी ने थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि घटना की रात पति-पत्नी में कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों सोने चले गए. इस बीच पति कब और कैसे आम के बगीचे में चला गया पता नहीं. मामले को लेकर एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना पारिवारिक विवाद में आत्महत्या प्रतीत होता है. उक्त घटना में आवेदन प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

सड़क दुर्घटना में युवक घायल, रेफर

रशलपुर थाना क्षेत्र एकचारी महगामा पथ पर मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में युवक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान रशलपुर थाना क्षेत्र मनिहारी धनौरा के सुरेश शर्मा का पुत्र मंटू शर्मा(के 45) के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि मंटू शर्मा सनोखर से बाजार कर साइकिल से घर वापस आ रहा था. बाइक सवार अज्ञात युवक ने धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे निजी क्लिनिक ले गये, जहां से बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version