बिहार के भागलपुर में जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट की रहने वाली एमएड की एक छात्रा का शव बरामद होने के बाद सनसनी फैली है. छात्रा का शव सबौर स्थित गंगा घाट पर बरामद हुआ है. गंगा में शव मिलने की बात से इलाके में सनसनी फैल गयी. छात्रा परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी. लापता होने के बाद पुलिस रिपोर्ट भी लिखाया गया था. अब एग्जाम सेंटर के पीछे ही शव बरामद किया गया है.
भागलपुरके जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट की रहने वाली एमएड की छात्रा प्रेरणा रानी बुधवार से लापता थी. मिली जानकारी के अनुसार मृतका प्रेरणा रानी सबौर स्थित बीवी कालेज आफ एडुकेशन से एमएड की पढ़ाई कर रही थी. जिसका परीक्षा केंद्र सबौर के ही डीपीएस कॉलेज था. लेकिन बुधवार को प्रेरणा देर तक अपने घर वापस नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों की चिंता बढ़ती गयी. परिजनों ने पहले तो खुद छानबीन की लेकिन थक हारकर बाद में छात्रा की मां सबौर थाने पहुंची.
छात्रा की मां बुधवार शाम को बेटी के अचानक गायब हो जाने को लेकर रिपोर्ट लिखाने आवेदन लेकर पहुंची. लेकिन जोगसर घर होने की वजह से वहां के थाना के पदाधिकारियों ने उसे जोगसर थाना जाने की बात कही. अब गुरुवार को लापता छात्रा का शव डीपीएस के पीछे गंगा तट पर लगाए गए कटावरोधी बोल्डर पर मिला. छात्रा के शरीर के कई हिस्से पर जख्म के निशान मिलने की बात बताई जा रही है.शव मिलने के बाद परिजन और पुलिस मामले में हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना की शव पानी में बहकर सबौर पहुंचा है.
परिजनों ने बताया कि मृतका प्रेरणा बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे की प्रथम पाली में होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने कोयलाघाट स्थित शेखर चौधरी के मकान से सबौर के लिए निकली थी. एएसपी सिटी शुभम आर्य ने बताया कि मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, मृतका के जोगसर थाना के होने की वजह से सिटी पुलिस भी इसकी जांच कर रही है.
Published By: Thakur Shaktilochan