बैजनाथ उवि बलिया के लिपिक नंदलाल साह(57) का शव गांव आते ही कोहराम मच गया. बीती रात भागलपुर के पीरपैंती के रसीदपुर बहियार में लिपिक का शव मिलने से हर कोई स्तब्ध है. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंदेश्वरी कुमार ने बताया कि लिपिक शनिवार को विद्यालय से घर के लिए निकले थे, जो लौट कर विद्यालय नहीं आये. वह लगभग ढाई साल से असकतिया गांव में किराये के मकान में रह रहे थे. वह अपनी बाइक से ओरलाहा गांव आते-जाते थे. घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय के शिक्षक ओरलाहा गांव पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि नंदलाल साह की पत्नी सीमा गुप्ता दिल की मरीज हैं. बड़े बेटे जवाहर लाल ने बताया कि हार्ट का मरीज होने से मां को अभी घटना की जानकारी नहीं दी गयी है.
मां का हाल पूछने आये थे घर
बड़े बेटे ने बताया कि उनके पिता शनिवार को अपनी बाइक से ओरलाहा गांव आये थे. वह अपनी मां सुदामा देवी की हालचाल लिया. हाल में ही अपनी मां की आंख का आपरेशन कराया था. मेरी दादी अपनी बेटी से मिलने सहरसा गयी है.पीरपैंती में एक परिजन की शव की पहचान
सांत्वना देने पहुंचे शिक्षकों को परिजन ने बताया कि परिवार का ही एक सदस्य पीरपैंती थाना क्षेत्र में अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने ही शव की पहचान की. इसके पूर्व लावारिस लाश समझ कर थाना में रखा था. शव का पोस्टमार्टम करा गांव लाया गया .घटना के बाद से बदहवास पूरा परिवार
दिवंगत लिपिक की पत्नी सीमा गुप्ता गृहिणी है. छोटा भाई डॉ विजय भारती झारखंड में मवेशी डाॅक्टर के पद पर कार्यरत हैं. मृतक के तीन बेटों में बड़ा पुत्र जवाहर लाल दुकान चलाते हैं. मंझला पुत्र मनीष कुमार पढ़ाई पूरी कर खेती-बाड़ी कर रहा है. छोटा बेटा सुजीत कुमार बिहार पुलिस होमगार्ड पद पर कार्यरत है. घटना से पूरा परिवार बदहवास है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है