भागलपुर में कोसी नदी पुल के पास युवक की हत्या कर फेंका गया था शव, घटना की जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: भागलपुर में कोसी नदी पुल के पास युवक की हत्या कर शव फेंका गया था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी गई.

By Radheshyam Kushwaha | December 25, 2024 8:44 PM

Bihar Crime News: भागलपुर के नवगछिया से दुखद खबर आ रही है, जहां पर रंगरा थाना के कोसी नदी पर बने पुल के पास एक युवक की हत्या कर शव को फेंका गया था. मृतक रंगरा थाना के सहोड़ा के रंजीत सिंह का पुत्र नीतीश कुमार है. सोमवार को नीतीश कुमार कोचिंग करके घर आया था. घर में कापी किताब रख कर निकल गया था. सोमवार की शाम गांव के ही एक व्यक्ति के साथ देखा गया था. लेकिन नीतीश लौट कर वापस घर नहीं आया. परिजन पड़ोस में खोजबीन की, लेकिन कहीं नहीं मिला. रिश्तेदार से भी फोन कर पूछा, पर नीतीश का कहीं भी पता नहीं चला.

रस्सी से गला दबाकर की गयी हत्या

थक हारकर मां विमली देवी ने भागलपुर के रंगरा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी. स्थानीय लोगों ने कोसी नदी के पुल के पास शव देखा. घटना की सूचना पर रंगरा थाना व कटिहार जिला कुरसेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. फिर पुलिस ने नीतीश के परिजनों को इसकी सूचना दी. भाई अमित कुमार मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की. एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच कर घटना की जांच की. शव को देखने पर ऐसा लग रहा था कि युवक की गला दबा कर हत्या कर शव को घसीटते हुए कोसी नदी के पुल के पास ले जाकर फेंका गया है. रंगरा ओपी की पुलिस शव का पंचनामा बनाया, जिसमें मौत का कारण रस्सी से गला दबा कर बताया है.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

घटना की जांच में जुटी पुलिस

एसपी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों व मृतक के परिजनों से बात की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. बेटा की मौत की खबर सुनकर मां विमली देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. बहन निशा कुमारी, रूपा कुमारी के विलाप से पूरा गांव में मातम पसरा है. पिता डिम्मापुर में टेंपो चलाते हैं. पुत्र की मौत की खबर सुन कर वह डिम्मापुर से घर के लिए निकल गये हैं.

रस्सी से गला दबा कर की गयी है हत्या

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गुमशुदगी की प्राथमिकी पूर्व में ही दर्ज हो गयी थी. अब हत्या की धारा को उसमें जोड़ दिया जायेगा. रस्सी से गला दबा कर हत्या की गयी है. हत्या का कारण स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि रंगरा थाना और कटिहार जिला के कुर्सेला थाना के बीच कोसी ब्रिज के नीचे एक अज्ञात युवक का शव बरामद की गई है. मृतक के शव की पहचान हो गई है. युवक की गला दबाकर हत्या की गई है. स्पष्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

Also Read: Bihar Crime: गया के फुलसाथर में युवक की गला दबाकर हत्या, एक महिला को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

Next Article

Exit mobile version