शंकर दयाल ठाकुर, पीरपैंती दियारा रसीदपुर बहियार में सोमवार की सुबह पिन्नू शर्मा के खेत में एक अधेड़ व्यक्ति का शव खेत का पटवन करने गये लोगों ने देखा. सूचना प्रत्यक्षदर्शियों ने पीरपैंती थाना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार, अनि बबलू कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंच शव की जांच की. शव से थोड़ी ही दूर एक बाइक खड़ी थी, जिसका कोई दावेदार नहीं था. पुलिस ने उसे मृतक का समझ कर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक का पता लगाया, तो जानकारी मिली कि उक्त बाइक पूर्णिया जिला के बी कोठी ओरलाहा रघुवंश नगर के स्व रामचन्द्र साह का पुत्र नंदलाल साह (58) के नाम से रजिस्टर्ड है. पुनि ने पूर्णिया जिला पुलिस से संपर्क कर जानकारी ली, तो ज्ञात हुआ कि मृतक की ही बाइक है. मृतक अपने घर से दो दिनों से गायब है. मृतक के बैद्यनाथ उवि में किरानी के रूप में कार्यरत होने की जानकारी मिली. वह विद्यालय में पिछले कई दिनों से अनुपस्थित चल रहा था. पीरपैंती थानाध्यक्ष ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दी. मृतक को मार कर उसकी बाइक के करीब सौ मीटर दूर बीच खेत में उसी के ही जैकेट से उसे बांध दिया गया था. एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे व एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वायड को बुला घटनास्थल की जांच की व साक्ष्य एकत्रित किया. मृतक के गले में गहरा जख्म दिख रहा था व बगल में एक ब्लेड मिला, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया. एसडीपीओ 2 ने बताया कि सवेरे सूचना मिली कि रसीदपुर बहियार में शव मिला है.उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मामला हत्या का है, जिसे कई लोगों ने मिल कर अंजाम दिया है. पुलिस वैज्ञानिक पद्धतियों से जांच पड़ताल कर रही है. एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड से घटना स्थल की जांच करायी गयी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा. पुलिस की सूचना पर आये मृतक के पुत्र मनीष कुमार भारती के फर्द बयान पर अज्ञात लोगों पर हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है