26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: राजदीप ने कहा- भू-माफियाओं के इशारे पर किया गया जानलेवा हमला

राजदीप ने मीडिया कर्मियों से कहा कि उसके ऊपर भू-माफियाओं के इशारे पर हमला किया गया

घटना के बाद राजदीप ने मीडिया कर्मियों से कहा कि उसके ऊपर भू-माफियाओं के इशारे पर हमला किया गया. पहले भी भू-माफिया उन्हें देवघर बुला रहे थे, लेकिन वे नहीं गये. आरोपियों से उसका किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है. वह सोशल वर्कर है. शहर के कई भू-माफियाओं के खिलाफ काम करते हैं. इसलिए वे उनके निशाने पर हैं. आरोपी उनके बढ़ते कद से परेशान थे. इसलिए उनकी हत्या का षड्यंत्र किया गया था, लेकिन आरोपित असफल रहे. पुलिस को उन्होंने घटना से संबंधित वीडियो फुटेज उपलब्ध कराया है. पुलिस ने छापेमारी भी की है, सभी को सबक जरूर मिलेगा.

किंग है तुम, राजा नाम रहने से कोई राजा हो जाता है क्या ? देख बाप कौन है…

राजदीप के साथ पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद जिसने भी उसे देखा वह कांप गया. दूसरी ओर अति व्यस्ततम सड़क पर इस तरह की घटना से प्रत्यक्षदर्शी भी सहमे हुए थे. मारपीट करने वाले लोगों को देख कर कोई भी आसपास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. बात यह भी सामने आयी है कि आरोपियों में से एक ने ही वारदात का वीडियो बनाया और वायरल किया. वीडियो में आरोपी गाली-गलौज देते हुए कह रहा है कि तुम बोलता था कि मैं किंग हूं, फिर दूसरा कहता है कि राजा नाम होने से तुम किंग हो गया. देख लो बाप-बाप होता है.

पैरों पर गिरा कर मंगवायी माफी

वीडियो में एक आरोपी बोलता है, मेरी जमीन पर चढ़ेगा तुम. मेरी जमीन को कब्जा कर लेगा. पैर छूकर माफी मांगो. राजदीप एक आरोपी के पैरों पर गिर जाते हैं. वह याचक के भाव में हैं. फिर पास के ही दुकान से पानी मंगवाया जाता है. पहले ग्लास से राजदीप को पानी पिलाया जाता है, फिर राजदीप के कहने पर ही आरोपी ने पूरा ग्लास पानी उसके सिर पर डाल दिया. दूसरी ओरे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि राजदीप को दुकान से खींच कर सभी आरोपी सड़क पर लाते हैं और लाठी-डंडे, लात-घूसे से बेरहमी से पिटाई करते हैं. इस दौरान उसका कुर्ता भी फट जाता है.

राजदीप ने पुलिस को बताया

राजदीप ने पुलिस को बताया है कि वह परवत्ती स्थिति अपने ससुराल जा रहा था. रास्ते में स्व कामेश्वर यादव के पुत्र सूरज यादव मिल गये. उससे वह बात करने लगा. धूप अत्यधिक रहने के कारण एक दुकान में दोनों बैठ कर बात करने लगे. तभी 10 से 11 की संख्या में आरोपी मौके पर आ गये. आरोपियों में एक धनंजय यादव के हाथ में पिस्टल था. इसके बाद कन्हैया यादव, नरेंद्र यादव और छोटू यादव उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे. राजदीप का आरोप है इस क्रम में उसके पास से 15000 रुपये भी आरोपियों ने छीन लिये. फिर पलटू यादव ने गले से सोने की चेन छीन लिया.

सूरज यादव और चंदर यादव के झगड़े के बीच में आ गये राजदीप

दोनों पक्षों से दिये गये आवेदन और सामने आये बयान पर नजर डालें, तो पता चला है कि स्व कामेश्वर यादव के पुत्रों और उनके भाई चंदर यादव के पुत्रों के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद में स्व कामेश्वर यादव के पुत्र सूरज यादव के करीबियों में राजदीप का नाम आता है. चंदर यादव के पुत्रों द्वारा मारपीट के क्रम में बार-बार जमीन विवाद का जिक्र किया जा रहा था. इधर, दूसरी तरफ स्व कामेश्वर यादव के पौत्र रणवीर यादव का कहना है कि दादा की मृत्यु के बाद धनंजय यादव और उसके भाई लोग उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं. वे लोग जान से मारने की धमकी भी देते रहे हैं. सूरज कुमार ने बताया कि वह अपने प्लॉट पर काम करवा रहा था और इसी दौरान राजदीप के साथ मारपीट की गयी. सूत्र बताते हैं कि झगड़े में एक पक्ष से नजदीकी रखने के कारण राजदीप के साथ घटना को अंजाम दिया गया.

पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप

चंदर यादव की पत्नी मीना देवी का इलाज जेएलएनएमसीएच मायागंज में चल रहा है. वह अचेत है. मीना देवी की बहू ने बताया कि स्थानीय मनचले और विवि थाना की पुलिस ने उसके घर में घुस कर उनकी सास के साथ मारपीट की. इस दौरान घर के बच्चों को भी धमकाया गया और पूरे परिवार के साथ बदसलूकी की गयी. इस दौरान घर के सामानों को तहस नहस कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें