Loading election data...

शायर राहत इंदौरी की पुण्यतिथि मनायी गयी

बरहपुरा में अंजुमन बाग व बहार के बैनर तले रविवार को शायर राहत इंदौरी की पुण्यतिथि मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 9:35 PM

बरहपुरा में अंजुमन बाग व बहार के बैनर तले रविवार को शायर राहत इंदौरी की पुण्यतिथि मनायी गयी. संस्था के महासचिव डॉ परवेज ने कहा कि राहत इंदौरी आधुनिक दौर के आवामी शायर थे. उन्होंने अपनी शायरी से विदेशों में हिंदुस्तान का नाम रोशन किया. उनके द्वारा लिखी गयी कई पुस्तकें आज भी पढ़ी जाती है. मौके पर शहजोर अख्तर, जोसर अयाग, हबीब मुर्शीद खां, मो शादाब, डॉ अरशद रजा आदि मौजूद थे. —————————– खुदीराम बोस का शहादत दिवस मनाया ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ने रविवार को खुदीराम बोस का शहादत समारोह मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. संगठन के जिला अध्यक्ष प्रणव कुमार ने कहा कि खुदीराम बोस ने संघर्ष के दम पर समाज को एक नयी दिशा व दशा प्रदान करने का काम किया. मौके पर दीपक कुमार, प्रियंका, ज्योति कुमारी, सत्येंद्र भास्कर, रूपेश कुमार, सागर, मुस्कान, जयंत जलद, तनुजा, राखी, पीयूष आदि मौजूद थे. ————————- आर्ट ऑफ गिविंग लोगों के बीच प्रेम, भाईचारा का दिया संदेश आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक अच्युत सामंत के जीवन दर्शन पर आधारित आर्ट ऑफ गिविंग के माध्यम से लोगों के बीच प्रेम, भाईचारा, अपनत्व, सहयोग की भावना को मजबूत किया जा रहा है. हर वर्ष विश्व स्तर पर अलग-अलग थीम पर 17 मई को आर्ट ऑफ गिविंग के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. बिहार स्टेट यूनिट के अध्यक्ष नीलकमल राय ने बताया की डॉ अच्युत सामंत जिस सोच के साथ मानवता की सेवा में लगे हैं, निश्चित रूप से लोगों के दुख, दर्द व परेशानी को समझते हैं और दूर करने का प्रयास भी करते हैं. 100 से अधिक क्लबों को खेल सामग्री भी बिहार में वितरित करने का कार्य राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर डॉ गगनेंदु दास की देख-रेख ने किया गया. आर्ट ऑफ गिविंग बिहार स्टेट यूनिट उनके इस नेक कार्य में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है. लोगों के बीच प्रेम भाईचारा अपनत्व बंधुत्व सहयोग की भावना जागृत कर डॉक्टर अच्युत सामंत के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version