आजाद हिंद फौज में कमांडर रहे पूर्व विधायक दिवंगत डॉ आजम की बेगम बीबी जुलेखा खानम 75 साल का निधन रविवार को सराय स्थित आवास पर हो गया. अपने पीछे चार पुत्र मो हसनैन भारती, मो किवलेन, मो बबलू, मो चांद, तीन पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गयी. नाती एआइएमआइएम नेता मुशर्रफ परवेज ने बताया कि उनके नाना डॉ आजम आजाद हिंद फौज में कमांडर थे, जो स्वतंत्रता की लड़ाई में बड़ी भागीदारी निभायी थी. 1972 में सोशलिस्ट पार्टी से अररिया विधानसभा से विधायक चुने गये थे. बीबी जुलेखा का सुपुर्द ए खाक करोड़ी बाजार स्थित कब्रगाह में हो गया.
पंचतत्व में विलीन हुए राष्ट्रीय बाल साहित्यकार राधेलाल ””””नवचक्र
स्थानीय बरारी श्मशान-घाट पर प्रतिष्ठित बाल-साहित्यकार राधेलाल ””””नवचक्र 76 वर्ष का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
उनके पुत्र चंदन कुमार ने उन्हें मुखाग्नि प्रदान की. इससे पहले स्थानीय तोता साह लेन हसनगंज अवस्थित ””””सरस्वती सदन”””” से उनकी शवयात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, साहित्यकारों आदि शामिल हुए.वरिष्ठ साहित्यकार पारस कुंज ने बताया कि करीब वर्षीय राधेलाल ””””नवचक्र”””” अपने पीछे पत्नी सरस्वती साहा, चन्दन कुमार, निशा कुमारी, मधुलिका सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए. कुमार भागलपुरी, विकास पाण्डेय, पारस कुंज, मथुरानाथ रानीपुरी, महेन्द्र मयंक, डॉ तुषार कांत, डॉ भावानंद सिंह, पतझड़ खैराबादी, डॉ जयंत जलद, डॉ नवीन निकुंज, धीरज पंडित, डॉ पंकज साहा, राजेन्द्र परदेसी, दीपक निरौला खाश, शिवशंकर सिंह पारिजात, विकास सिंह गुलटी, अभय कुमार भारती, ब्रह्मदेव बन्धु, अरुणाभ सौरभ, गिरिजा शंकर मोदी, यतेन्द्र बिष्णु नन्हे, सुधांशु शेखर, कपिलदेव कृपाला, टीए दत्तात्रेय, सकलदेव शर्मा, धर्मेंद्र कुसुम, उदय मिश्र, प्रताप साह, डॉ राजेश गोयल आदि ने शोक व्यक्त किया. पारस कुंज ने बताया कि शनिवार को संध्या चार बजे उनका निधन हुआ था. रविवार की संध्या उनका पार्थिव शरीर भागलपुर लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है