Bhagalpur news रसोइया सह सहायक की बैठक में निर्णय, 10 हजार मिले मानदेय

सुलतानगंज बीआरसी परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वावधान में रसोईया सह सहायक की बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 11:43 PM

सुलतानगंज बीआरसी परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वावधान में रसोईया सह सहायक की बैठक हुई. रसोईया के अधिकार व कर्तव्य के प्रति जागरूक करते हुए समस्या को सूचीबद्ध किया गया. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि रसोईया को न्यूनतम मजदूरी 1650 रुपये मिल रहा है. 10000 मानदेय मिले. इसको लेकर मांग की जा रही है. 12 माह मानदेय भुगतान, मातृत्व अवकाश व विशेष अवकाश लागू करने सहित 11 सूत्री मांग पत्र शामिल है. 29 जनवरी को भागलपुर के सीएमएस स्कूल से एकत्रित होकर जुलूस के शक्ल में सभी डीएम कार्यालय पहुंच मांग पत्र सौंपेंगे. 7- 8 मार्च को पटना में सीएम का घेराव किया जायेगा. तैयारी की जा रही है. प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता देवी ने बताया कि बैठक कर अपनी मांगों के समर्थन में विचार विमर्श किया गया. जिला संयोजक पप्पू कुमार ने विस्तार से कार्यक्रम के बारे में बताया. बैठक में सैकड़ो रसोइया मौजूद थी. मारपीट में दो जख्मी सुलतानगंज. बाथ थाना क्षेत्र के नयागांव में जमीन विवाद में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मामले में दो लोग जख्मी हो गये. मामले को लेकर विमला देवी ने केस दर्ज कराया है. पांच लोगों को नामजद किया है. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि मामला दर्ज कर गंभीरता से छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version