14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से सब्जियों के पैदावार में कमी, कीमत में उछाल

लगातार हो रही बारिश से हरी सब्जियों की लताएं व पौधे खराब हो रहे हैं. पैदावार कम हो गया है. जिसका असर स्थानीय बाजार पर दिखने लगा है.

लगातार हो रही बारिश से हरी सब्जियों की लताएं व पौधे खराब हो रहे हैं. पैदावार कम हो गया है. जिसका असर स्थानीय बाजार पर दिखने लगा है. हरी सब्जियां महंगी होने लगी है. आलू व प्याज की कीमत पहले से ही आसमान छू रही है. अब हरी सब्जियों की कीमत चढ़ने से गृहणियां परेशान हैं. स्थिति यह हो गयी है घर के किचन में सब्जी की जगह वैकल्पिक खाना पकने लगा है.

सब्जी दुकानदार मुन्ना ने बताया कि बारिश और लगन के कारण सब्जी के भाव चढ़ गये हैं. सब्जी उत्पादक क्षेत्र जिच्छो-सरधो, लोदीपुर, सिमरिया, कजरैली, सबौर, बाबूपुर दियारा, नाथनगर दियारा आदि में में बारिश का पानी भर जाने और लत खराब हो जाने से नैनुआ, परवल, करेला, भिंडी, झिंगली, हरी मिर्च आदि का पैदावार काम हो गया है. नाथनगर कजरैली के किसान गुंजेश गुंजन ने बताया कि पॉलीहाउस में भी बरसाती खीरा की फसल लगी थी. बारिश से 60 फीसदी लत खराब हो गयी. इसकी क्षति-पूर्ति के लिए 40 रुपये किलो वाला खीरा 50 से 60 रुपये किलो बेचना पड़ रहा है. लोदीपुर के सब्जी उत्पादक किसान बलराम सिंह ने बताया कि पानी की वजह से पैदावार में काफी कमी आ गयी है.

मंडियों में बाहर से आने लगी हैं सब्जियां

बारिश से पूर्व तक यहां से देसला परवल, भिंडी, बैगन, नेनुआ, करेला, हरी मिर्च, कद्दू यहां से राज्य के दूसरे जिलों के साथ ही झारखंड तक भेजा जा रहा था. अब यहां बाहर से सब्जियां मंगायी जा रही है. जैसे हरा परवल कोलकाता से, टमाटर व पत्ता गोभी बेंगलुरु व चेन्नई से, भट्टा, करेला व फूल गोभी आदि रांची से आ रहे हैं.

हरी सब्जी 10 दिन पहले की कीमत मौजूदा कीमत

बैगन 30-35 रुपये किलो 40 से 50 रुपये किलो

भट्टा 40 से 50 रुपये किलो 60 से 70 रुपये किलो

टमाटर 30 से 40 रुपये किलो 50 से 60 रुपये किलो

भिंडी 15 से 20 रुपये किलो 25 से 30 रुपये किलो

नेनुआ 10 से 15 रुपये किलो 20 से 30 रुपये किलो

करेला 25 से 30 रुपये किलो 40 से 50 रुपये किलो

कुंदरी 20 रुपये किलो 25 से 30 रुपये किलो

कद्दू-लौकी 10 से 15 रुपये पीस 20 से 25 रुपये पीस

हरी मिर्च 40 से 50 रुपये किलो 80 से 100 रुपये किलो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें